गोंदिया : युवाओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र जैन ने कहा, युवा ही पक्ष, संगठन की असली ताकत है। राष्ट्रीय नेता सासंद श्री प्रफ़ुल पटेलजी ने राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षणिक व रोजगार स्तर पर युवाओं के लिए सदैव कटिबद्धता से संकल्पित होकर कार्य किया है तथा आगे भी निरन्तर करते रहेंगे। इसी के तहत राष्ट्रवादी कांग्रेस के युवाओं को हर बूथ पर युथ संकल्पना के साथ पक्ष को मजबूत करने की जरूरत है।
आज सडक अर्जुनी तहसील की कोहमारा स्थित एरिया 51 जनसंपर्क कार्यालय एवं अर्जुनी मोरगाव तहसील की आरीकर सभागृह मे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी युवक पदाधिकारी व कार्यकर्ता बैठक पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन, विधायक श्री मनोहर चंद्रिकापूरे, जिलाध्यक्ष श्री गंगाधर परशुरामकर, जिला उपाध्यक्ष श्री यशवंत गणवीर, राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष केतन तुरकर की उपस्थिति में संपन्न हुई। विधायक श्री मनोहर चंद्रिकापुरे अपने संबोधन मे कहा, युवा उत्साह व ऊर्जा से कार्य करे तो परिवर्तन लाने की क्षमता रखता हैं। पक्ष विस्तार के लिये युवाओं को जिम्मेदारी देना पार्टी का कर्तव्य है।
श्री गंगाधर परशुरामकर ने युवाओं को कहा की, पार्टी विस्तार हेतु हर बूथ पर युवा प्रमुख की नियुक्ती, हर बूथ पर यूथ की संकल्पना के साथ सासंद श्री प्रफुल पटेलजी के हाथ मजबूत करना ही पक्ष का उद्देश्य है। इस अवसर पर सर्वश्री राजेंद्र जैन, मनोहर चंद्रिकापुरे, गंगाधर परशूरामकर, यशवंत गणवीर, केतन तूरकर, किशोर तरोने, डॉ अविनाश काशिवार, लोकपाल गहाने, डॉ रुकिराम वाढई, शिवाजी गाहाने, डॉ अजय लांजेवार, रजनी गिऱ्हेपूंजे, लता गाहणे, मंजू डोगरवार, राकेश जयस्वाल, नामदेव डोंगरवार, नारायण भेंडारकर, सुशिला हलमारे, पुष्पलता दुरुगकर, आम्रपाली डोंगरवार, कविता ठवरे, अनिषा पठाण, माधुरी पिंपलकर, सुनीता जयस्वाल, मनीषा लाडे, रेखा पालीवाल, शालू बनपुरकर, जया भजे, उद्धव मेहंदळे, प्रमोद डोंगरे, निप्पल बरय्या, नीलकंठ फुले, भोजराम रहेले, रवी बनपुरकर, राजेन्द्र जांभूळकर, धनराज खंडाईत, अजय सहारे, श्यामराव बोकडे, वीरेंद्र जीवनी, संजय उजवणे, ऋषी पुस्तोडे, पतिराम रावजी, आकाश ठवरे, ओमकार खुणे, संजय ईखार, शालीकराम हातझडे, त्रिसरण सहारे, विनोद सहारे, आनंद तिरपुडे, देवराम कोडापे, गुलाब मडावी, सरभ खोब्रागडे, बाबुलाल नेवारे, आस्तिक बंसोड, श्रावण मेंढे, मुकेश चुटे, नानेश्वर गोबाडे, भूषण शेंडे, भाऊराव खोब्रागडे, नानाजी पिंपलकर, माणिक कापगते, दिवाकर सहारे, प्रमोद लांजेवार, भागवत झिंगरे, सुधाकर पंधरे, सचिन येसनसुरे, मुनेश्वर कापगते, शिवकुमार कापगते, राजेन्द्र कुंभरे, देवाजी बनकर, दुलीचंद तागडे, भय्यासाहेब पंचभाई, रमेश गाहने, श्यामराव वासनिक, श्रीराम झिंगरे, शेखर चांदेवार, सदाराम लाडे, आस्तिक परशुरामकर, ईश्वर कोरे, दिनेश दखणे सहीत असंख्य युवक व पक्ष पदाधिकारी कार्यकर्ते उपस्थित थे l
“हर बूथ पर यूथ” की संकल्पना के साथ राष्ट्रवादी का पार्टी विस्तार पर जोर : पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन
RELATED ARTICLES