गोंदिया. इंडिगो एअरलाइन्स की पहली गोंदिया के लिए घरेलु उड़ान 1 दिसंबर 2023 से प्रारंभ हो रही है. उपरोक्त हवाई उड़ान तिरुपती-हैद्राबाद-गोंदिया के बीच डेली संचालित होने जा रही है. पूर्व विमान मंत्री व सांसद प्रफुल पटेल के प्रयासो में व पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के एजेंडे में उपरोक्त विमान सेवा प्रारंभ करवाने की प्राथमिकता कई दिनो से थी.
प्रथम यात्री के रुप में हैद्राबाद से गोंदिया आने का श्रेय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रपति के हाथो कई बार राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित समाज सेवी गोपाल अग्रवाल को प्राप्त हो रहा है. इस सेवा के उद्घाटक प्रफुल पटेल भी इस विमान से यात्रा कर रहे है. पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने अग्रवाल को शुभकामनाएं व्यक्त की है. फ्लाईट नं. 6 E 7534 जो हैद्राबाद से सुबह 10.20 पर निकलेगी व 12.35 बजे दोपहर को गोंदिया पहुचेंगी. इस विमान से सीट क्र. 1 अग्रवाल को आवंटित की गई है. उल्लेखनीय है कि अग्रवाल गोंदिया हवाई गोंदिया अड्डे पर आई पहली डोमेस्टीक प्लाईट इंदौर-गोंदिया फ्लायबिग के भी पहले यात्री थे.