Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeUncategorized३२वी अखिल भारतीय जी.वी. मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप (राइफल) में सुजल अग्रवाल का...

३२वी अखिल भारतीय जी.वी. मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप (राइफल) में सुजल अग्रवाल का सुयश

गोंदिया : 32 वी अखिल भारतीय जी.वी. मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप (राइफल) में गोंदिया शहर के सुजल आदित्य अग्रवाल ने भाग लेकर अपने खेल का श्रेष्ठतम प्रदर्शन कर सफलता हासिल किया।
नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, तुग़लकाबाद, नई दिल्ली द्वारा पीपसाइट 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग चैंपियनशिप (राइफल) प्रतियोगिता का आयोजन मऊ, इंदौर (मध्यप्रदेश) में दिनांक 1 सितंबर से 10 सितंबर तक आयोजित किया गया था । इस प्रतियोगिता में महिला व पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग चार ग्रुपों में प्रतियोगिता रखी गई थी, जिसमें ग्रुप (१) सब ग्रुप उम्र 16 वर्ष तक (२) युथ ग्रुप उम्र 17 वर्ष तक (३) जूनियर ग्रुप उम्र 19 वर्ष तक और (४) सीनियर ग्रुप यह 40 वर्ष की उम्र तक के प्रतियोगियों के लिए ओपन था । इस प्रतियोगिता में सभी ग्रुपों को मिलाकर देशभर से लगभग 4000 प्रतियोगियों ने भाग लिया । स्थानीय गणेश नगर के प्रतिष्ठित नागरिक आदित्य अग्रवाल द्वारा दी गई जानकारीनुसार उनके सुपुत्र सुजल अग्रवाल उम्र १५ वर्ष ने गोंदिया से महाराष्ट्र राइफल एशोसीएशन, मुंबई की ओर से इस प्रतियोगिता में भाग लेकर सबयुथ ग्रुप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त की और आगामी होने वाली ६६वी राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में अपनी जगह निश्चित किया। गोंदिया शहर को गौरवान्वित करने पर माननीय गोतमांगे कलेक्टर साहब ने अपने कार्यालय में सुजल आदित्य अग्रवाल का अभिनंदन कर उन्हें आगामी होने वाली 66th NSCC (Rifle) राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रदान की । यह प्रतियोगिता 66th NSCC (Rifle) डॉ. कर्णी सिंग शूटिंग रेंज नई दिल्ली में 15 नवंबर, 2023 से आयोजित किए जाने की संभावना है। सुजल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने कोच पोलिस हवलदार नैलेश प्रमोद शेंडे (NIS COACH), अपने माता-पिता, चाचा विष्णु अग्रवाल और उसे चाहने वालों को दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments