Sunday, September 8, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedअन्यथा बंद होगी 48 गांवों की जलापूर्ति

अन्यथा बंद होगी 48 गांवों की जलापूर्ति

1.31 करोड़ का जलकर बकाया : जिप के जलापूर्ति विभाग ने ग्रापं को दी सूचना
गोंदिया. बनगांव प्रादेशिक ग्रामीण जलापूर्ति योजना के माध्यम से जिले के आमगांव तथा सालेकसा तहसील के 48 गांवों व बस्तियों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाती है. इस योजना का संचालन करने की जिम्मेदारी गोंदिया जिला परिषद ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की है. लेकिन इस योजना के अंतर्गत आनेवाले आमगांव शहर को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश ग्रामपंचायतों की ओर लगभग 1.31 करोड़ रु. का जलकर बकाया है. ऐसे में जिप के ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने संबंधित ग्रामपंचायतों को बकाया जलकर की राशि में से 60 प्रश. राशि यह 7 दिन के भीतर भरने का अल्टीमेटम दिया है, अन्यथा 48 गांवों की जलापूर्ति बंद करने की चेतावनी दी गई है.
इस संबंध में जिप ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के उपविभागीय अभियंता राजेंद्र सतदेवे ने बताया कि आमगांव नगर परिषद के साथ ही सभी ग्राम पंचायतों को अगले एक-दो दिनों में उनकी ओर बकाया जल कर की राशि का बिल भेज दिया जाएगा. लेकिन पिछला बकाया भी लाखों रु. में है. जिसे देखते हुए अनुमानित बकाया राशि में से कम से कम 60 प्रश. राशि का भुगतान ग्रामपंचायतों को तत्काल करना चाहिए और बिल मिलने की राह नहीं देखनी चाहिए. जलकर की राशि से ही योजना संचालन सुचारू से हो सकता है. उन्होंने ग्रामपंचायतों से तत्काल जलभर राशि भरने का अनुरोध किया है. विभाग की माने तो यदि ग्राम पंचायतों द्वारा जल कर की बकाया राशि समय पर नहीं भरी जाएगी तो योजना को चलाने के लिए लगने वाला खर्च आखिर कहां से पूरा होगा? ग्रामीण जलापूर्ति विभाग को जल शुद्धिकरण केंद्र की प्रक्रिया पूर्ण करने व विद्युत बिलों के भुगतान करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसी के चलते कई बार योजना को कुछ दिनों के लिए बंद करना पड़ा है. जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को ही भुगतना पड़ता है. इसलिए लाभ क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले सभी गांवों की ग्राम पंचायतों से कम से कम पानी पट्टी टैक्स की बकाया राशि में से 60 प्रश. राशि तत्काल पंचायत समितियों के माध्यम से भुगतान करें, ऐसा अनुरोध किया है और कहां कि यदि समय पर भुगतान की राशि प्राप्त नहीं हुई तो मजबुरन जलापूर्ति बंद करने के सिवाय विभाग के पास कोई पर्याय शेष नहीं रहेगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments