पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल व्दारा आयोजित दीपावली मिलन कार्यक्रम उत्साहपूर्वक संपन्न
गोंदिया. पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल व्दारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपावली पर्व पर सभी ग्रामीण नागरीकों एवम् कार्यकर्ताओं से शुभकामनाओं का आदान-प्रदान करने हेतु भव्य दीपावली मिलन समारोह का आयोजन उल्लास भरे वातावरण में संपन्न हुआ. संपुर्ण गोंदिया जिले से पधारे गणमान्य नागरीकों एवंम बडी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने एक दुसरे को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ काँग्रेस-भाजपा-राकां नेता विशिष्ठ रुप से उपस्थित रहे एवंम सभी ने उपस्थितों को दिपावली पर्व पर बधाई शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर उपस्थित समस्त गणमान्यों को दीपावली पर्व की बधाई देते हुये पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि, गोंदिया और यहां के लोगों से उनका दिल का रिश्ता है और वे विधायक रहे न रहे लोगों से बनाया रिश्ता निभाते रहेंगे और हर कार्यकर्ता के सुख-दुख में साथ खड़े रहने का पुरा प्रयास करेंगे. इसी श्रृंखला में गोंदिया के धर्मप्रेमी नागरिकों के लिए आगामी फरवरी माह में परम पूज्य राष्ट्रसंत पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण का भव्य आयोजन अपेक्षित है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रध्दालुओं के उपस्थित रहने की संभावना है.
उन्होंने आगे कहा कि, अब सभी कार्यकर्ताओं को आगामी नगर परिषद-ग्राम पंचायत चुनाव के लिए एक बार पुनः संघर्ष के लिये तैयार रहना होंगा और निश्चित रुप से जब हर कार्यकर्ता कॉग्रेस की लोककल्याण नीतियों को लेकर घर-घर पहुँचेगे तो पुनः देश में भारतीय राष्ट्रीय कॉग्रेस का उदय निश्चित है.
जिला कॉग्रेस अध्यक्ष पुर्व विधायक दिलीपभाऊ बन्सोड ने कहा कि, दिपावली के अवसर पर गोंदिया जिले के नागरीकों-कार्यकर्ताओं से मिलने का सुखद अनुभव रहा. उन्होंने कहा कि, वर्तमान में राज्य सरकार मराठो को ओबीसी और धनगरो को आदिवासियों से आरक्षण के नाम पर लड़ाकर प्रदेश में वैमन्स्य बढ़ा रही है। लेकिन कॉग्रेस पार्टी हर वर्ग और हर समुदाय को साथ लेकर आगे बढ़ने की पक्षधर है और लोकहित के लिए ओबीसी बंधुओं, आदिवासी बंधुओं के साथ संसद से सड़क तक संघर्ष को तैयार है.
पुर्व जिप अध्यक्ष नेतरामभाऊ कटरे ने कहा कि, जिस तरह पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं का यह बढ़ा सा परिवार बनाया है और दलगत से राजनीति से ऊपर उठते हुए प्रत्येक दल में अपनी व्यक्तीगत छबी बनाई है, उसी का परिणाम है कि, आज मेरे जैसे अन्य पार्टीयों के भी वरिष्ठ नेतागण इस दीपावली मिलन समारोह में आत्मीयता से न सिर्फ सहभाग करते है, अपितु गोपाल भैय्या जैसे विराट राजनैतिक सोच के व्यक्ती की प्रशंसा भी करते है. उन्होंने सभी उपस्थितों को दीपावली एवं नववर्ष की शुभकामनाए प्रदान की.
मंच पर प्रमुख रुप से पूर्व जिला काँग्रेस अध्यक्ष बाबा कटरे, विनोदकुमार जैन (सीए), झामसिंगभाऊ बघेले, पी. जी. कटरे, अमर वऱ्हाडे, जिला किसान कॉग्रेस के अध्यक्ष जितेश राणे, पंचायत समिति के उपसभापति राजकुमार (पप्पु) पटले, बहेकार व्यसन मुक्ति केन्द्र के संचालक एवं वरिष्ठ कॉग्रेसी विजयभाऊ बहेकार, पुर्व जिप सभापति अशोक लंजे, राधेलाल पटले, गोंदिया जिला कॉग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अशोक (गप्पु) गुप्ता, जिला सहकारी बैंक संचालक अरुण दुबे, प्रफुलबाबु अग्रवाल, बंटी कटरे, गंगाधर परशुरामकर, राठौडजी, कृउबास संचालक सुरेश अग्रवाल, सुमित भालोटिया, तालुका कॉग्रेस अध्यक्ष रमेश अंबुले, कृउबास संचालक धनलालभाऊ ठाकरे, शहर कॉग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी, पुर्व शहर कॉग्रेस अध्यक्ष जहीरभाई अहमद, पुर्व पंस सभापति माधुरीताई हरिणखेड़े, पुर्व पस सदस्य निता पटले, पुर्व पस सभापति प्रकाश रहमतकर, उपसभापति मनिष मेश्राम, हरिचंद कावळे, मिथुन पटेल, चमन बिसेन, बंडु शेंडे, रमेश बिसेन, नटवारलाल जैतवार, डॉ. तुलसीराम शिवनकर, टिकाराम भाजीपाले, पुर्व जिप सदस्य सुरजलाल महारवाड़े, सुरेखाताई भंडारकर, किसान कॉग्रेस गोंदिया के अध्यक्ष सिध्दार्थ गणवीर, सी.टी.चौधरी, पुर्व जिप सदस्य अर्जुन नागपुरे, ओम पटले, भास्कर रहांगडाले, डॉ. चैनलाल रणगिरे, श्यामभाऊ गणविर, गेंदलाल शरणागत, अशोक लिचडे उपस्थित थे.
कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन अपूर्व अग्रवाल ने एवं आभार प्रदर्शन अर्जुन नागपुरे ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ महापुरुषों के तैलचित्रों को माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलन एवंम छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत के साथ संपन्न हुआ.
प्रमुख रुप से पुर्व जिप सदस्य विजय लोणारे, ग्राम कुडवा के पुर्व सरपंच संजय ठाकरे, रमेश बिसेन, तांडा सरपंच वर्षाताई पटले, जितेन्द्र रहेकवार, पुर्व सरंपच केवल उके, दुर्गाप्रसाद सारंगपुरे, पस सदस्य उमेन्द्र योगराज रहांगडाले, फुलचुरपेठ पुर्व सरपंच लक्ष्मीबाई निर्वाकार, जिप सदस्य विजय उके, रितेश मलगाम, लक्ष्मीबाई तरोणे, शांताबाई देशभ्रतार, पस सदस्य निखिल चिखलोंडे, श्रीमती सुनिता दिहारी, श्रीमती कलाबाई भेंडारकर, तोमेश्वरी शेरबहादुर कटरे, विनोदभाऊ बिसेन, पुरुषोत्तम उके, अजाबलाल रिनायत, भुवनभाऊ नागपुरे, शहर भाजपा के पुर्व अध्यक्ष अमित झा, राधेश्याम बगड़िया, शंभुशरण ठाकुर, अजीत गांधी, पूर्व पार्षद पराग अग्रवाल, पूर्व पार्षद व्यकंट पाथरु, पूर्व जिप सदस्य जगदीश अग्रवाल, खेमनबाई बिरनवार, सावलराम महारवाडे, दिलीप असाटी, जिप सदस्य संदीप भाटीया, पूर्व जि.प.सभापती विमल नागपूरे, इंद्रायणी धावडे, येमेन्द्र उपराडे, जयप्रकाश बिसेन, बंटी भेलावे, रुद्रसेन खांडेकर, मीनाबाई सोयाम, देवेन्द्र मानकर, पुर्व पस सभापती लक्ष्मीबाई रहांगडाले, पुर्व पस सभापती कौशल्या बोपचे, लोकचंद दंदरे, फत्तेचंद शेंडे, विद्याताई भालाधरे, पुर्व पस सभापती सरिता अंबुले, दिगम्बर बघेले, रणजीत मेश्राम, शोभेलाल पारधी, संतोष घरसेले, सत्यम बहेकार, सुमित्रा पाचे, पुष्पाबाई चौधरी, बाबुलाल पटले, रामेश्वरीबाई सुलाखे, जगतराय बिसेन, वाय. पी. रहांगडाले, संगीता अरुण ठाकरे, स्मिता रविशंकर रहांगडाले, शेवंताबाई केशवराव तावाडे, छायाबाई पटले, नामदेव वैद्य आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
आगामी फरवरी 2026 में परम पुज्य राष्ट्रसंत पंडित प्रदीप मिश्रा की भव्य शिव महापुराण का होंगा आयोजन : पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल
RELATED ARTICLES






