गोंदिया. गोंदिया शहर में सेकड़ों इमारतें जीर्ण अवस्था में है. इन जीर्ण इमारतों के मालिकों को नगर परिषद द्वारा नोटिस भी जारी किया गया. लेकिन उन्होंने इस ओर अनदेखी की है. इन जीर्ण इमारतों से आम लोगों के जान को खतरा है. इसी बीच 22 अक्टूबर को इसरका मार्केट के पास स्थित एक पुरानी इमारत गिर गई. हालांकि की कोई जनहानि नहीं हुई है. लेकिन दो-तीन वाहनों का काफी नुकसान हुआ है.
मानसून के दौरान कई साल पुरानी इमारतों को सबसे ज्यादा खतरा होता है. मानसून के दौरान ऐसी इमारतों के गिरने और कई लोगों की मौत होने की घटनाएं हो चुकी हैं. नगर परिषद के नगर नियोजन विभाग ने शहर में जर्जर इमारतों का सर्वे कराया था ताकि ऐसी जर्जर इमारतों से जान-माल का नुकसान रोका जा सके और जर्जर इमारतों के मालिकों को नोटिस जारी किए गए थे. नोटिस के अनुसार, उन्हें ऐसी जर्जर इमारतों या उनके खतरनाक हिस्सों को गिराने के लिए कहा गया था. ताकि इमारत में रहने वालों या सड़क से गुजरने वालों को इनसे खतरा न हो. लेकिन, नोटिस जारी करने के बाद भी कई लोगों ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. जिसके बाद दूसरी बार उन्हें नोटिस जारी किया गया. लेकिन इस बार भी इमारतों के मालिकों ने अनदेखी की. जिसके कारण लोगों की जान को खतरा पैदा हो गया है. इसी बीच दिपावली के दूसरे दिन 22 अक्टूबर को इसरका मार्केट, दुर्गा चौक परिसर में स्थित एक पुरानी इमारत गिर पड़ी. जिससे दो से तीन वाहनों का नुकसान होने की जानकारी है. हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है. नगर परिषद ने इन जीर्ण इमारतों के मालिकों के खिलाफ सख्ती अपनानी चाहिए, ऐसी मांग की जा रही है.
इसरका मार्केट के पास पुरानी इमारत गिरी, दो-तीन वाहनों का नुकसान, कोई जनहानि नहीं
RELATED ARTICLES