गोंदिया. आमगांव-देवरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रक को मोटरसाइकिल चालक ने टक्कर मार दी. जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना 3 नवंबर को रात करीब 11 बजे घटित हुई. मृत युवक का नाम भालीटोला निवासी सुनील लखन ब्राह्मणकर (34) बताया गया है.
जानकारी के अनुसार, आमगांव-देवरी राष्ट्रीय राजमार्ग के बाम्हणी रेलवे गेट से पोवरीटोला मार्ग पर स्थित नाले के पास ट्रक चालक ने ट्रक क्र. सीजी 08 – एई 8111 लापरवाहीपूर्वक खड़ा कर दिया. इसी दौरान यहां से गुजर रहे भालीटोला (अंजोरा) निवासी सुनील ब्राह्मणकर (34) ने अपनी मोटरसाइकिल क्र. एमएच 35 – एक्यु 5962 से ट्रक को पिछे से टक्कर मार दी. जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिर्यादी जितेंद्र ब्राह्मणकर (41) की शिकायत पर आमगांव पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
खड़े ट्रक को मोटरसाइकिल की टक्कर, युवक की मौत
RELATED ARTICLES






