गोंदिया : नागपुर जरीपटका झूलेलाल स्पोर्ट्स पार्क में आयोजित जिला स्तरीय खुला प्रवर्ग स्केटिंग प्रतियोगिता में इंडियन स्केट रेसर्स एवं अग्नि स्केट रेसर्स की विद्यार्थी आयुषी अरविंद रतूड़ी ने १० से १२ वर्ष उम्र बिगनर प्रवर्ग प्रतियोगिता में भाग लेते हुए अपने असंख्य प्रतियोगी प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ कर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल जीता विशेष बात यह रही कि आयुषी रतूड़ी काफी कम समय में यह उपलब्धि हासिल करने वाली प्रतियोगी छात्रा है प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल मिलने पर आयुषी रतूड़ी ने यह पुरस्कार और मेडल अपने प्रशिक्षकों श्री लक्ष्मीकांत माटे श्री गजेन्द्र बंसोड श्री जुबेर खान कुमारी रूपल टाले श्री अभिषेक सर श्री तन्मय पिंपडे श्री अक्षय वंसोड मुग्धा गजभिए रिया माऊले के साथ साथ सभी सम्मानित प्रशिक्षकों प्रशिक्षिकाओं तथा अपने माता पिता और स्वर्गीय दादा दादी जी को समर्पित करते हुए कहा कि मुझे इस मुकाम तक पहुंचाने में इन सम्मानित लोगों का पूरा श्रेय रहा है खासकर मेरे सभी स्केटिंग रिंग के प्रशिक्षक और प्रशिक्षिकाएं ही मेरी जीत और जीतोड़ संघर्ष के कर्णधार तथा जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कर्णधार है और गुरू के बिना उनके संघर्षों आशीर्वाद के बिना किसी भी विधार्थी किसी भी प्रतियोगी का जीवन और मेहनत अधूरी होती है.
खुला प्रवर्ग स्केटिंग प्रतियोगिता में आयुषी अरविंद रतूड़ी ने जीता गोल्ड मेडल
RELATED ARTICLES






