Sunday, September 8, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedगाँव का सर्वांगीण विकास और व्यक्तिगत समस्याओ को सदैव प्राथमिकता देना मेरी...

गाँव का सर्वांगीण विकास और व्यक्तिगत समस्याओ को सदैव प्राथमिकता देना मेरी भुमिका : विधायक विनोद अग्रवाल

विधायक विनोद अग्रवाल के हस्ते परसवाड़ा में ३ करोड़ ८६ लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन संपन्न
गोंदिया : गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में विधायक विनोद अग्रवाल के निरंतर कार्यप्रणाली से गोंदिया विधानसभा में करोडो रूपये के निधी से विकासकार्य शुरू है और सही मायने में गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में अनेक विकासकार्य नजर आ रहे है. विधायक विनोद अग्रवाल के कार्यशैली से किसानो की समस्या, महिलाओ की समस्या, युवाओ की समस्या, स्वास्थ्य से जुडी समस्याओ को सदैव प्राथमिकता मिली है. हाल ही पुरे विधानसभा क्षेत्र में विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयत्नों से जल जीवन मीशन के अंतर्गत २२८ करोड़ की मंजूर हर घर जल, हर घर नल योजना का कार्य सुरु है जिससे २४ घंटे ग्रामीण भागो के नागरिको को पानी मिलेगा. इसकी जलापूर्ति धापेवाडा के कवलेवाडा डेम से की जाएगी.
विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परसवाडा में विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयत्नों से ३ करोड़ ८६ लाख की निधी मंजूर करवाई गई. जिसके तहत समाज मंदिर बांधकाम दुर्गा चौक परसवाड़ा १० लाख, शिव मंदिर जवल चावड़ी बांधकाम ३ लाख, राजाभोज स्मारक मंच बांधकाम २ लाख, तलाठी कार्यालय बांधकाम २९ लाख, परसवाड़ा – बिरसी डांबरीकरण रास्ता २ करोड़, परसवाड़ा – मोगर्रा डांबरीकरण रास्ता १०० लाख, बटालियन से मोगर्रा रास्ता बांधकाम १०० लाख के कार्यो का समावेश है.
कार्यक्रम के निमित्त विधायक विनोद अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा की, गाँव का सर्वांगीण विकास और व्यक्तिगत समस्याओ को सदैव प्राथमिकता देना मेरी भुमिका रही है और जनता के प्रेम स्नेह से मुझे विकासकार्य करने की शक्ती मिलती है साथ ही हमने कभी भी भेदभाव से कोई भी कार्य नही किया सदैव जनता को ईश्वर समझकर कार्य किया है.जनता की समस्या को विशेष प्राधान्य देकर क्षेत्र में करोडो रूपये की निधी मंजूर करवाके विकासकार्य को अंजाम मिला है. हर गाँव में महिला बचत गट का भवन, किसानो के लिए कृषि गोदाम, युवाओ के लिए वाचनालय उपयोगी पुस्तके, क्रिडा महोत्सव का आयोजन, वृद्ध पेंशन योजना, निराधार पेंशन योजना, हर घर नल हर घर जल योजना, आवास योजना पांदन रस्ता, किसानो के ७/१२ ऑनलाइन, ग्रामीण के मार्ग को शहरो से जोड़ने का कार्य जैसे अनेक अनगिनत विकासकार्य पिछले ३ वर्ष में किये गए है. ऐसा विधायक विनोद अग्रवाल ने जानकारी स्वरुप बतलाया. इस अवसर पर प्रमुखता से विधायक विनोद अग्रवाल सभापती मुनेश रहांगडाले, छत्रपाल तुरकर, अध्‍यक्ष जनता की पार्टी, चैताली पृथ्‍वीराज नागपूरे, अध्‍यक्ष महिला आघाडी, चेतनजी बहेकार, महामंत्री जनता की पार्टी, लखनजी हरिनखेड़े, जि.प. प्रमुख पांजरा क्षेत्र, वैशाली पंधरे, जि.प सदस्‍य, सोनुला बरेले, पं.स. सदस्‍य, रेखाबाई जगदिश पारधी, सरपंच परसवाडा, संतोष हनवते, उपसरपंच परसवाडा,डेलेन्‍द्र हरिणखेडे, ग्रा.प. सदस्‍य, किशोर उईके, ग्रा.पं. सदस्‍य, राहुल भावे, ग्रा.प. सदस्‍य, पंचफुला मडावी, ग्रा.प. सदस्‍या, उर्मिला शरणागत, ग्रा.प. सदस्‍या, छाया गौरीशंकर हनवते, ग्रा.प. सदस्‍या,चिहारी पारधी, हरिभाऊ हरिणखेडे, मिताराम पारधी, मुन्‍नालाल नागपुरे, मंसाराम पारधी, बाबुलाल अंबुले, लखन हनवते, शालीकराम शरणागत, मुलचंद हरिणखेडे, हनेन्‍द्र पारधी, रोशन रणगीरे, प्रेमलाल सोनवाने, जियालाल मेश्राम, काशीराम पंधरवार, मनोहर भावे, संतोष वैध, अंनदी हनवते, राधेलाल चौधरी, प्रदिप पटले, गोरेलाल पटले, रामजी रहांगडाले, राजकुमार तुरकर, राजाराम बावने, छबिलाल बावने, गंगाराम पंधरवार, किर्तीकुमार बोपचे, आडेगण बिसेन, जितेन्‍द्र चिखलौडे, धनिराम मानकर, युवराज टेंभरे.मुन्‍नालाल पारधी, तंटामुक्‍ती अध्‍यक्ष, इंदिरा कुलेन्‍द्र पारधी, पोलीस पाटील इत्यादी इस अवसर पर उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments