Monday, January 12, 2026
Google search engine
HomeUncategorizedगोंदिश शहर में तेंदुए की दहशत, गौतम नगर में तेंदुआ दिखने की...

गोंदिश शहर में तेंदुए की दहशत, गौतम नगर में तेंदुआ दिखने की चर्चा

गोंदिया. गोंदिया शहर के आखिरी छोर पर और जंगल से सटे गौतम नगर प्रभाग क्र. 22 में पिछले दो दिनों से आधी रात के आसपास एक तेंदुआ घूम रहा है. परिसर के लोगों ने इस बारे में मंगलवार, 7 जनवरी को वन विभाग से शिकायत की है. तेंदुए की वजह से गौतम नगर परिसर में डर का माहौल पैदा हो गया है.
फरवरी 2025 में गणेश नगर में जिला परिषद लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में एक भालू तीन घंटे तक रहा था. उसके बाद गोंदिया शहर में जिलाधीश कार्यालय परिसर में एक बाघ आ गया था. वन विभाग की एक टीम ने रेस्क्यू कर उसे कैद कर लिया गया था. इन घटनाओं की यादें तो ताजा हैं ही, लेकिन इलाके के लोग डरे हुए हैं क्योंकि पिछले दो दिनों से पांगड़ी जंगल क्षेत्र का एक तेंदुए शहर में आने की चर्चा हो रही है.
गौतम नगर के एक स्थानीय व्यक्ति ने जब वन विभाग को इस बारे में बताया, तो वन विभाग के वनपरिक्षेत्र अधिकारी ने इलाके में एक टीम भेजकर विभागीय स्तर पर पूछताछ की. लेकिन इस दौरान उन्हें तेंदुआ या उसके पैरों के निशान नहीं मिले. असल में किसी ने तेंदुआ नहीं देखा है. हालांकि, क्योंकि गौतम नगर जंगल से सटा हुआ है, इसलिए तेंदुआ होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. इसलिए, वनविभाग ने गौतम नगर परिसर के सभी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है क्योंकि पास में जंगल है. प्रभाग क्र. 22 के पार्षद विजय रगड़े ने भी कहा कि इलाके में तेंदुआ आने की चर्चा चल रही है. इस बारे में वन विभाग को जानकारी दी गई है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments