गोंदिया. गोंदिया-कोहमारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुंडीपार और मुरदोली के बीच एक टिप्पर के चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना रविवार, 19 अक्टूबर को सुबह करीब 7.30 बजे घटित हुई. मृतकों के नाम बालाघाट जिले के सावरी खुर्द निवासी दिनेश अमरलाल पंधरे (32) और देवेंद्र नेथुलाल उइके (35) बताया गया है.
जानकारी के अनुसार दोनों मृतक रोजगार के लिए नागपुर में रह रहे थे. इसी बीच दिवाली के मौके पर रविवार की सुबह वे अपनी मोटरसाइकिल क्र. एमपी 50 – झेडसी 6794 से अपने घर के लिए निकल रहे थे. सुबह करीब 7 से 8 बजे के बीच जब वे नागपुर से गोंदिया आ रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे टिप्पर क्र. एमएच 40- बीएल 7873 के चालक ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर तेज गति से उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही गोरेगांव पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने टिप्पर को जब्त कर लिया है और आगे की जांच चल रही है.
टिप्पर की चपेट में आने से दो बाइक सवारों की मौत, मुंडीपार के पास की घटना
RELATED ARTICLES