गोंदिया. रावणवाड़ी थाने के तहत रजेगांव केरनी घाट पर दुर्गा विसर्जन करने गए ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने से भीड़ में शामिल एक युवक की मौत हो गई. इस घटना में कई लोगों और रावणवाड़ी पुलिस भी बालबाल बच गए. जैसे ही ढलान पर ब्रेक फेल हो गए, देवी को ले जा रहा ट्रक तेजी से आगे बढ़ा और पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड को तोड़ दिया. इन पुलिसकर्मियों की सतर्कता से कई लोगों की जान बच गई. घटना 24 अक्टूबर शाम 7.15 बजे के बीच की है. पैकनटोली निवासी ऋतिक श्रावण अरखेल (23) ऐसे मृत युवक का नाम है.
ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, पुलिस भी बालबाल बचे
RELATED ARTICLES






