कार-दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त
गोंदिया. आमगांव रेलवे स्टेशन के पास घटित एक दुर्घटना में बस के इंतजार में बैठी महिला घायल हो गई. जबकि ट्रैक्टर की टक्कर से एक चौपहिया वाहन व दोपहिया क्षतिग्रस्त हो गई.
जानकारी के अनुसार बनगांव से ईंट भरकर रिसामा की ओर जा रहे ट्रैक्टर क्र. एमएच 35 – एजी 8110 के चालक ने रेलवे स्टेशन के समीप स्थित होटल से कुछ दूरी पर खड़ी फार्चुनर गाड़ी क्र. एमएच 31 – एफजे 0459 को जोरदार टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि फार्चुनर गाड़ी 25 से 30 फीट दूरी तक घसीटते हुए आगे बढ़ गई और कुछ दूर जाकर पेड़ से टकरा गई. जहां बस के इंतजार में अपने पति के साथ बैठी लांजी मध्यप्रदेश निवासी महिला गायत्री प्रसन्नजीत खोब्रागडे (23) को फार्चुनर की टक्कर होने से वह घायल हो गई. जबकि उसी स्थान पर खड़े बहेला निवासी रवि सूरजलाल उके की दोपहिया क्र. एमपी 50 – एमडब्ल्यू 3451 फार्चुनर गाड़ी के अंदर जा घुसी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि अनियंत्रित हुए ट्रैक्टर के सामने चौपहिया फार्चुनर गाड़ी नहीं खड़ी होती तो शायद इस स्थान पर बड़ा हादसा हो सकता था. ट्रैक्टर चालक का नाम बनगांव निवासी शैलेष राजेंद्र भांडारकर बताया गया है. आमगांव रेलवे स्टेशन पर इस समय निर्माण कार्य भी चल रहा है. पता चला है कि फार्चुनर गाड़ी रेलवे की सेवा में ही लगा हुआ था व अधिकारी इसका उपयोग कर रहे थे.
ट्रैक्टर की टक्कर से महिला घायल
RELATED ARTICLES