Saturday, September 7, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedतीन बेघरों की हुई नेत्र शल्यक्रिया

तीन बेघरों की हुई नेत्र शल्यक्रिया

गोंदिया : नगर परिषद गोंदिया की ओर से दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय नागरी उपजीविका अभियान अंतर्गत मुख्याधिकारी करणकुमार चौहान तथा प्रशासक नप गोंदिया के मार्गदर्शन में धनराज बनकर, सुनंदा बिसेन, मोहनिश नागदवने व संस्था तथागत क्रीड़ा मंडल गोंदिया की देखरेख में सावली निवारा केंद्र सिविल लाइन गोंदिया में बेघरो के लिए निवारा केंद्र चलाया जा रहा है. 3 बेघरों को सहयोग हॉस्पिटल के सीईओ शीतल रामादे, सहयोग बैंक के मैनेजर कुसुम चतुर्वेदी और उड़ान महिला संगठन के पदाधिकारी के मार्गर्शन में बेघर वृद्ध के आंखों की जांच की गई. नेत्र विभाग की योगिता तिवारी ने इस कार्य में सहयोग किया. इस दौरान लाभार्थियों को चश्मे दिए गए. 11 लाभार्थियों के ऑपरेशन सहयोग हॉस्पिटल द्वारा किए जाने का आश्वासन वरिष्ठ अधिकारियों ने दिया. अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर सहयोग हॉस्पिटल में 3 बेघर व्यक्तियों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया. उड़ान महिला संगठन गोंदिया द्वारा लाभार्थियों को नई दृष्टि मिली. गत 4 वर्षों से निवारा केंद्र के माध्यम से बेघर व्यक्तियों को आधार दिया जा रहा है. इसमे बेघर, निराधार, वृद्ध, अपंग, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि स्थानों पर गुजर-बसर करते है. ऐसे लोगों को निवारा केंद्र के कर्मचारी रात में अभियान चलाकर निवारा केंद्र में लाते हैं. सहयोग हॉस्पिटल के अधिकारी के सहयोग से 3 बेघर वृद्धों का ऑपरेशन किया गया. इसके लिए केंद्र के कर्मचारी पूर्णप्रकाश कुथेकर, राजेंद्र लिल्हारे, प्रदीप गणवीर, निलेश बोरकर ने प्रयास किया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments