Saturday, September 7, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedबूचड़खाने ले जा रहे 18 पशुओं को करवाया मुक्त

बूचड़खाने ले जा रहे 18 पशुओं को करवाया मुक्त

दो आरोपी गिरफ्तार : 5 लाख 74 हजार का माल जब्त
भंडारा : 18 मवेशियों के पैरों में रस्सी बांधकर दर्दनाक तरीके से ट्रक से ढुलाई कर सोमवार-मंगलवार की दरम्यान रात दो बजे कत्लखाने ले जाया जा रहा था। लाखनी पुलिस ने 18 मवेशी समेत कुल 5 लाख 74 हजार रुपए का माल जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम गोंदिया के चंगेरा/रावनवाडी निवासी इरशाद निसार खान (32) और अजर कलाम बेग (25) बताए जाते है।
ट्रक क्रमांक एमएच 35, एजे 1677 से बूचड़खाने में जानवर ले जा रहे होने की गुप्त जानकारी पर पुलिस निरीक्षक मिलिंद तायडे, पुलिस हवालदार भालेराव, ढोक, अरकासे, पुलिस सिपाई बडवाइक यह पथक उडान पुल की शुरआत में जाल बिछाकर रुके हुए थे। इस समय तडके करीब 2 बजे के दौरान साकोली से भंडारा की ओर ट्रक क्रमांक एम्चएा 35, एजे 1677 तेज गति से जाते दिखाई देने पर ट्रक चालक को पुलिस ने रुकने का इशारा दिया। परंतु, चालक ने पुलिस के इशारे की ओर अनदेखी करके तेज गति से वाहन निकाल लिया। इसलिए ट्रक का पीछा करके सिंधी लाइन चौक उडान पुल पर ट्रक को रुकवाकर ट्रक का तिरपाल खोलकर देखा गया तो सभी मवेशियों के पैर बांधकर एक के उपर एक गिरी अवस्था में पाया गया। चालक से पूछताछ करने पर इन मवेशियों को नागपुरके बूचडखाने में ले जाने की बात उसने कही। कुल 18 मवेशी की कीमत 74 हजार रुपए और ट्रक कीमत 5 लखा रुपए समेत कुल 5 लाख 74 हजार रुपए का माल जब्त किया गया. पुलिस निरीक्षक मिलिंद तायडे की शिकायत पर अपराध क्रमांक 38/2023 अन्वये अपरधा दर्ज किया गया होकर धारा 34 भादंवि, महाराष्टÑ जानवर संरक्षण अधिनियम 2005 (दुरुस्ती कानून 2015) के सह धारा 5 (अ) (ब), 9 (अ), जानवर को प्रताडित करने प्रतिबंध करने संबंध अधिनियम 1960 के धारा 11 (1) (ड), महाराष्टÑ पुलिस अधिनियम 1951 की धारा 19 और मोटरवाहन कानून सह धारा 184, 139 / 177, 239, 231 (1) / 77 अन्वये निवासी चंगेरा / रावनवाडी के इरशाद निसार खान व अजर कलामम बेग पर अपराध दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है।

रवि ठकरानी ( प्रधान संपादक)
93593 28219

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments