Saturday, September 7, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedभगवान झुलेलाल जन्मोत्सवनिमित्त भव्य कार्यक्रम

भगवान झुलेलाल जन्मोत्सवनिमित्त भव्य कार्यक्रम

गोंदिया : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गोंदिया सिंधी समाज द्वारा भगवान झुलेलाल जन्मोत्सव के उपलक्ष में चार दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम अयोजित किए जा रहे है।
रविवार, १९ मार््च  को विश्व सिंधी सेवा संगम युवा विंग द्वारा भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 10, बजे से शाम 5 बजे सिंधी स्कूल के प्रांगण में, सिंधी शिक्षण संस्था गोंदिया द्वारा साई झूलेलाल के चित्र पर रंग भरो एवं निबंध प्रतियोगिता, बाबा गुरमुखदास सेवा समिति द्वारा भगवान झूलेलाल मूर्ति स्थापना, जय झूलेलाल महिला बहुउद्देशीय सामाजिक संस्था सेवा संस्था द्वारा 5100 दिए दीपक ज्योति प्रज्वलित शाम 7 बजे संत कंवरराम मैदान , सिंधी कॉलोनी, मंगलवार को एक दिशा सिंधू एकता समिति द्वारा भव्य सायकल रैली कंवरराम मैदान, सिंधी कॉलोनी से आनंद मेला सिंधी व्यंजन पूज्य सिंधी जनरल पंचायत द्वारा शाम 6 बजे सिंधी स्कूल का ग्राउंड सिंधी कॉलोनी,
बुधवार को जय झूलेलाल महिला बहुउद्देशीय सामाजिक संस्था सेवा संस्था द्वारा महिलाओं की बाइक रैली
रजिस्ट्रेशन सुबह 10:00 बजे से रैली सुबह 11:00 बजे से शंकर चौक सिंधी कॉलोनी से शुरू होकर नगर भ्रमण करेगी, सिंधी नवयुवक सेवा मंडल गोंदिया द्वारा सिंधी डांस व नाटक का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 6:00 बजे से सिंधी स्कूल के ग्राउंड पर व सुरुचि भोज रात्रि 9:00 बजे से व जय झूलेलाल गरबा उत्सव समिति द्वारा भव्य आतिशबाजी स्थान झूलेलाल द्वार भवानी चौक गोंदिया में आयोजित होगी। गुरुवार को भगवान झुलेलाल जन्मोत्सव के दिन पूज्य सिंधी जनरल पंचायत गोंदिया द्वारा मैराथन का आयोजन सुबह 7:00 बजे से संत मैदान से यह आयोजन किया जा रहा।
पूज्य बहिराणा साहेब की पूजा सुबह 8:30 स्थान प्रेम प्रकाश आश्रम बाराखोली से पुरुषों की भव्य स्कूटर रैली सुबह 11:00 बजे से शंकर चौक सिंधी कॉलोनी से जो पूरा नगर भ्रमण करते हुए वापस शंकर चौक पर समाप्त होगी। इस पावन पर्व पर महाप्रसाद (लंगर)का भी आयोजन किया जा रहा है,गोंदिया में कपड़ा लाइन द्वारा मेन मार्केट मे दोपहर 12:00 से , मनिहारी पंचायत द्वारा दोपहर 1:00 से वह झूलेलाल मंदिर सिंधी कॉलोनी द्वारा रात्रि 9:00 बजे से इन तीन जगहों पर महाप्रसाद की व्यवस्था की गई है। भव्य शोभायात्रा शाम 5:00 बजे शंकर चौक से निकलेगी। इस शोभायात्रा में विशेष आकर्षण के तौर पर हरियाणा जबलपुर व राजनांदगांव की चलित झांकियां और डी जे संगीत, ढ़ोल, और हजारों की संख्या मे लोग शामिल होंगे, यह शोभा यात्रा पूरा नगर भ्रमण करते हुए हेमू कालानी चौक पर समाप्त होगी। भगवान झूलेलाल जी की पावन ज्योत फुलचुर शिवधाम में विसर्जित की जाएगी । इसीवर्ष अमर शहीद हेमू कालानी का 100 वा जन्मोत्सव भी है, गोंदिया के हेमू कालानी सेवा समिती, द्वारा विविध कार्यक्रम भी किये जायेंगे, और स्कूटर रैली, शोभायात्रा, सभी हेमू कालानी की मूर्ति के समक्ष नमन करके फिर आगे बढ़ेंगे. इन सभी कार्यक्रमों में सिंधी समाज के बंधुओ को उपस्थित रहने का अनुरोध पूज्य सिंधी जनरल पंचायत व श्री सिंधी नवयुवक सेवा मंडल द्वारा किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments