गोंदिया. गोंदिया नगर परिषद के गोविंदपुर परिसर प्रभाग 14 निवासी रीता सुधीर बागडे को आगामी नगर परिषद चुनाव के लिए भारी जनसमर्थन मिल रहा है. जिससे वह प्रभाग 14 की महिला उम्मीदवार के रूप में अपनी दावेदारी पेश करेंगी.
गौरतलब है की गोंदिया नगर परिषद चुनावी कार्यक्रम शुरू होते ही भावी उम्मीदवारों पर चुनावी रंग छा चुका है, जिसमें शहर के गोविंदपुर क्षेत्र के प्रभाग 14 की निवासी कुनबी समाज की सशक्त महिला कार्यकर्ता व सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहने वाली रीता सुधीर बागडे को क्षेत्र में आगामी चुनाव हेतु भारी जनसमर्थन मिल रहा है. जिससे वह ओबीसी महिला प्रवर्ग के रूप में एक सशक्त उम्मीदवार के रूप में सामने आ रही है. जानकारी देते हुए रीता बागडे ने बताया कि क्षेत्र के निवासियों से मिल रहा प्यार व क्षेत्र के विकास के लिए वे अपनी उम्मीदवारी पेश करेंगी.
रीता बागडे को मिल रहा जन समर्थन, प्रभाग 14 से होगी उम्मीदवार
RELATED ARTICLES






