Wednesday, October 22, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedवनविभाग ने रेत तस्कर के साथ दो ट्रैक्टरों को पकड़ा

वनविभाग ने रेत तस्कर के साथ दो ट्रैक्टरों को पकड़ा

गोंदिया. सड़क अर्जुनी के वन क्षेत्र कार्यालय कोसमतोंडी अंतर्गत रेंगेपार वनक्षेत्र कक्ष क्र. 87 के आरक्षित वन क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने अवैध रेत तस्करी करने वाले दो ट्रैक्टरों को रंगेहाथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है.
यह कार्रवाई वन क्षेत्र अधिकारी (वन्यजीव) शैलेंद्रकुमार पारधी के नेतृत्व में की गई जानकारी के अनुसार, रेंगेपार गांव के पास नाले के किनारे गश्त के दौरान वन विभाग की टीम को दो ट्रैक्टर रेत की अवैध ढुलाई करते हुए दिखाई दिए. इस पर वन परिक्षेत्र अधिकारी (वन्यजीव) आयुषा लांबट के मार्गदर्शन में क्षेत्र सहायक अधिकारी शैलेंद्रकुमार पारधी, वनरक्षक युवराज गायधने, एस.पी. पाचे, वी. के. पारधी, भरत नेवारे, विलास नाकाडे, युवराज ठलाल, किशोर इडपाचे, अशोक श्रीरंगे, विजय पुस्तोडे व सुरेंद्र ढबाले की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. कार्रवाई में ट्रैक्टर क्र. एमएच 35 – एडब्ल्यू 1636 तथा एक बगैर नंबर का ट्रैक्टर जब्त किया गया, जिनमें बड़ी मात्रा में अवैध रेत भरी हुई थी. इस संबंध में रेंगेपार निवासी आकाश घासले (23) तथा अक्षय शहारे (30) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पिछले कुछ दिनों से रेंगेपार नाले के आसपास अवैध रेत तस्करी की चर्चाएं जोरों पर थीं. इसी के मद्देनजर अधिकारी पारधी ने गश्त बढ़ाई और सटीक कार्रवाई कर तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. इस प्रकरण की जांच वन परिक्षेत्र अधिकारी मिथुन तरोणे द्वारा की जा रही है. वन क्षेत्र अधिकारी पारधी ने कहा कि कोसमतोंडी क्षेत्र में पेड़ों की अवैध कटाई नहीं होने दी जाएगी और न ही रेत तस्करी होगी. दिन-रात गश्त बढ़ा दी गई है, जिससे रेत माफियाओं में डर का माहौल है. इसके साथ ही वन्यजीवों की सुरक्षा व अवैध शिकार पर रोक लगाने के लिए गांव-गांव में जनजागृति अभियान भी चलाया जा रहा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments