Monday, October 20, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedवरिष्ठ नागरिक समाज के आधार स्तंभ : पूर्व विधायक राजेंद्र जैन

वरिष्ठ नागरिक समाज के आधार स्तंभ : पूर्व विधायक राजेंद्र जैन

गोंदिया. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नागरिक सेल की बैठक पूर्व विधायक राजेंद्र जैन की उपस्थिति में केमिस्ट भवन, गोंदिया में संपन्न हुई. इस दौरान जैन ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज के आधार स्तंभ हैं और समाज उन्हें आदर व सम्मान की दृष्टि से देखता है. इसलिए हम निश्चित रूप से जानते हैं कि गोंदिया शहर के विकास में कौन महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. आगामी चुनावों में गोंदिया शहर के विकास के लिए मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाना आवश्यक है. हम जानते हैं कि शहर की समस्याओं के समाधान के लिए कौन काम कर सकता है. सांसद प्रफुल्ल पटेल के प्रयासों से इस क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्थानीय स्तर पर विभिन्न विकास कार्य, रेलवे स्टेशन का कायाकल्प और कई हाई-स्पीड ट्रेनों का ठहराव हुआ है. बिरसी हवाई अड्डे से उड़ानें शुरू होने से व्यापार, शिक्षा और आवश्यक परिवहन तथा विभिन्न विकास कार्य इन क्षेत्रों के विकास में योगदान दे रहे हैं. जैन ने अपील की कि यदि नगर परिषद की सत्ता राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को दी जाती है, तो गोंदिया शहर में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता जैसी अनेक लंबित समस्याओं का समाधान सांसद प्रफुल्ल पटेल के नेतृत्व में किया जाएगा, ऐसा उन्होंने आश्वासन दिया. इस अवसर पर हुकुमचंद अग्रवाल, देवेंद्रनाथ चौबे, अशोक सहारे, नानू मुदलियार, माधुरी नसरे, केतन तुरकर, मनोहर वालदे, भगत ठकरानी, उमेंद्र भेलावे, तिलक लारोकर, झलक बिसेन, कुंदा दोनोडे, रुचिता चौहान, सतीश देशमुख, सी.बी. बिसेन, ढोमणे, विनोद पंधरे, गुड्डु बिसेन, छोटू पंचबुधे, पटले, चंदूलाल हनवते, हरगोविंद चौरसिया, आलोक द्विवेदी, मृत्युंजय सिंह, भागीरथ जिवानी आदि उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments