Wednesday, October 15, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedसक्रिय, मिलनसार और विकासोन्मुख नेतृत्व वाली सौ. पूजा आशिष ठकरानी प्रभाग क्र....

सक्रिय, मिलनसार और विकासोन्मुख नेतृत्व वाली सौ. पूजा आशिष ठकरानी प्रभाग क्र. 17 से चुनावी मैदान में

गोंदिया. नगर परिषद गोंदिया के आगामी चुनावों को लेकर राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है. इसी बीच प्रभाग क्र. 17 से महिला नेता सौ. पूजा आशिष ठकरानी ने चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा की है. वे सर्वसाधारण गट से उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगी. सौ. पूजा आशिष ठकरानी के पति, समाजसेवी आशिष ठकरानी ने पिछले पांच वर्षों से प्रभाग क्र. 17 में निरंतर जनसेवा और विकास कार्यों के माध्यम से एक मजबूत जनसंपर्क और विश्वास का आधार बनाया है. स्थानीय जनता की समस्याओं के समाधान और विकास कार्यों में उनकी सक्रिय भूमिका रही है. नगर परिषद द्वारा घोषित आरक्षण के अनुसार, प्रभाग क्र. 17 इस बार सर्वसाधारण महिला प्रवर्ग के लिए आरक्षित किया गया है. इसी के चलते प्रभाग की बागडोर अब सौ. पूजा आशिष ठकरानी संभालेंगी.
आशिष ठकरानी ने बताया कि “पिछले पांच वर्षों से हमने जनता की हर समस्या को प्राथमिकता दी है और ‘सेवा ही संकल्प, विकास ही धर्म’ के उद्देश्य से कार्य किया है. अब मेरी धर्मपत्नी पूजा ठकरानी उसी सेवा भाव को आगे बढ़ाएंगी. मैं स्वयं भी उनके साथ रहकर प्रभाग के विकास में दोगुनी गति से योगदान दूंगा.” प्रभाग के नागरिकों में ठकरानी दंपत्ति की कार्यशैली और पारदर्शी छवि को लेकर सकारात्मक माहौल देखा जा रहा है. जनता में यह चर्चा है कि पूजा ठकरानी अपने पति की तरह ही सक्रिय, मिलनसार और विकासोन्मुख नेतृत्व देंगी. जनता का विश्वास और समर्थन अब सौ. पूजा आशिष ठकरानी के साथ है, जो प्रभाग क्र. 17 को एक आदर्श प्रभाग बनाने के लक्ष्य के साथ चुनावी मैदान में उतर रही हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments