Saturday, September 7, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedसस्ते में दोपहिया दिलवाने का झांसा देकर 32 लोगों को ठगनेवाला गिरफ्तार

सस्ते में दोपहिया दिलवाने का झांसा देकर 32 लोगों को ठगनेवाला गिरफ्तार

भंडारा : शोरूम की कीमत से दस से पंद्रह हजार रुपये कम किमत पर नई दोपहिया दिलाने का प्रलोबन देकर फाइनांस कंपनी का कर्मचारी बनकर तीन लोगों ने ग्राहकों से कुल 20 लाख 48 हजार 607 रुपये की ठगी की। पुलिस ने ऐसे ही ठगी का शिकार हुए ग्राहक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य दो आरोपी फरार बताएं जा रहे है। गिरफ्तार आरोपी का नाम भंडारा निवासी कासिफ जाहीर खान बताया जा रहा है। वरीं फरार आरोपीयों में भंडारा निवासी राजेंद्र रहांगडाले (25) तथा हेमंत वंजारी (47) का समावेश है। कासिफ खान और उसके दो साथी नए वाहनों के शोरूम में फाइनांस कमर्चारी की तरह बैठकर वहां पहुचने वाले ग्राहकों को अपना निशाना बनाते थे। पेशे से कासिफ खान यह एआईएम सोल्युशन्स सर्विस भंडारा इस आॅटो डील का मालक है। पर वह अपने साथियों के साथ म्लिाकर शोरुम में आनेवाले ग्राहकों को दस से पंद्रह हजार रुपये में नया वाहन दिलाने का प्रलोबन देकर अपने झांसे में लेते थे। ग्राहकों से वाहन की कीमत के लगभग 60 से 70 प्रतिशत रकम लेकर वह कुछ रुपये फाइनांस कंपनी में भरकर चालाकी से डाउन पेमेंट भरकर ग्राहकों के नाम पर वाहन फाइनांस कराते थे। यह सिलसिला कई महिनों से भंडारा के अलग-अलग दोपहिया शोरूम में चल रहा था। जिसके चलते अब तक 32 ग्राहक ऐसे मिले है जिनसे दोपहिया खरिदते समय ठगी हो चुकी है। अब पुलिस ने ठगी का शिकार हुए लाखनी तहसील के पिंपलगाव / सडक निवासी विजय सोविंदाजी कुथे (53) की शिकायत पर धारा 409, 420, 34 भांदवि के तहत मामला दर्ज किया है। इस प्रकरण में कासिफ जहीर खान को गिरफ्तार किया है। आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक पाटील कर रहे है।
ऐसे उजागर हुआ मामला
जिन ग्राहकों को कम दरों में दोपहिया दिलवायी जाती थी उन्हे बिना बताएं निजी कंपनी से वाहन फाइनांस कर दिया जाता था। जब फाइनांस कंपनी को किश्त नहीं पहुंचती थी तो वह ग्राहकों को फोन करते थे। ठगी का एहसास होते ही ग्राहकों के होश उड जाते थे। जांच अधिकारी सुशांत पाटील ने बताया कि इस प्रकरण में ठगी हो चुके ग्राहकों की संख्या बढ सकती है। पुलिस आरोपियों को पकडने में लगी है।

रवि ठकरानी ( प्रधान संपादक)
93593 28219

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments