गोंदिया. तिरोड़ा तहसील के सर्रा-वडेगांव मार्ग पर 19 अक्टूबर को दोपहर एक हार्वेस्टर ट्रैक्टर ट्रॉली और झायलो वाहन के बीच टक्कर हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक कोमा में चला गया.
जानकारी के अनुसार, सर्रा से वडेगांव आ रही हार्वेस्टर ट्रैक्टर ट्रॉली क्र. एमएच 36 – जेजी का पिछला हिस्सा तुट जाने से नियंत्रण खो बैठा. पीछे से आ रही झायलो गाडी क्र. एमएच 33 – ए 3713 ने हार्वेस्टर ट्रक्कर ट्राली को टक्कर मार दी. टक्कर में ट्रक्कर ट्राली के किसनपुर निवासी सागर गुरुबैले (23) की मौके पर ही मौत हो गई. उसी ट्रैक्टर का चालक किसनपुर निवासी चिंटू बिसेन (22) कोमा में चला गया है. उसे इलाज के लिए उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि झायलो वाहन आरमोरी का है. ट्रैक्टर ट्राली किसनपुर की है. झायलो वाहन में सवार 5 से 6 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. घटना की सूचना तिरोड़ा पुलिस को दे दी गई है. मृतक सागर गुरुबैले के शव को पोस्टमार्टम के लिए तिरोड़ा के उपजिला अस्पताल ले जाया गया है. जांच तिरोड़ा पुलिस कर रही है.
हार्वेस्टर-झायलो वाहन वाहन की टक्कर, एक की मौत, एक कोमा में
RELATED ARTICLES