गोंदिया : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत तालाब, पगडंडी, सिंचाई नहर आदि काम मजदूरों के माध्यम से किए जाते हैं. लेकिन 1 जुलाई से इन कामों पर ब्रेक लगाया जाएगा. इसका मुख्य कारण यह बताया जा रहा है कि 1 जुलाई से मानसून शुरू होने जा रहा है. बारिश के दौरान उपरोक्त मनरेगा के काम प्रभावित होते हैं.
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना है. इस योजना के तहत प्रत्येक मनरेगा मजदूरों के परिवारों के एक व्यक्ति को 100 दिन रोजगार देने की गारंटी इस योजना में दी गई है. इसलिए यह योजना मनरेगा मजदूरों के लिए किसी आधार से कम नहीं है. वर्तमान में गोंदिया जिले में 1 हजार 786 मनरेगा के काम शुरू है. वहां पर 1 लाख 33 हजार 600 मजदूरों के हाथों को काम मिला है. इन मनरेगा के कामों में सबसे अधिक काम तालाब गहराईकरण, नाला गहराईकरण, पगडंडी, सीमेंट मार्ग तथा कृषि संबंधित कार्यो का समावेश है. इन कार्यों को बारिश के पूर्व करना जरूरी होता है. क्योंकि बारिश से उपरोक्त काम पूरी तरह से प्रभावित हो जाते है. जिसे देखते हुए उपरोक्त कामों पर 1 जुलाई से ब्रेक लग जाएगा.
1 जुलाई से मनरेगा काम बंद
RELATED ARTICLES