Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeUncategorized101 वाहन चालकों के खिलाफ अपराध दर्ज

101 वाहन चालकों के खिलाफ अपराध दर्ज

तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ धड़क अभियान
गोंदिया : गोंदिया जिले में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने वालो के खिलाफ शनिवार व रविवार को धरपकड़ अभियान चलाया गया. जिसमें 101 वाहन चालकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 90 वाहन चालकों को गुलाब पुष्प दिए गए.
पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले ने जिले में यातायात नियमों को लागू करने और जिले में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने वालों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की. जिसमें सभी थाना प्रमुख, जिले के जिला यातायात नियंत्रण शाखा को लापरवाही से वाहन चलाने वालों के खिलाफ धारा 279 के तहत धरपकड़ अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. इसी के तहत जिले में शनिवार और रविवार को चलाए गए अभियान में गोंदिया जिले में पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 के तहत कार्रवाई की. जिसमें गोंदिया शहर 7, गोंदिया ग्रामीण 11, रावणवाड़ी 2, तिरोड़ा 11, गंगाझारी 3, दावनीवाड़ा 8, आमगांव 10, गोरेगांव 9, सालेकसा 2, देवरी 4, डुग्गीपार 10, अर्जुनी मोरगांव 6, नवेगांवबांध 7, केशोरी 6, चिंचगढ़ 5 ऐसे कुल 101 चालकों पर अपराध दर्ज किए गए हैं. इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले की संकल्पना के तहत जिला यातायात नियंत्रण शाखा द्वारा गोंदिया शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व विपरीत दिशा में वाहन चलाने वाले कुल 90 लोगों को गुलाब के फूल दिए गए हैं. गोंदिया जिले के नागरिक, नाबालिग लड़के-लड़कियों, स्कूली छात्रों और उनके अभिभावकों से यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील कर रहे हैं. अन्यथा, यदि आप यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं, तो आपको कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए अपनी और दूसरों की जान के बारे में सोचकर वाहन चलाने की अपील पुलिस विभाग ने की है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments