गोंदिया : तिरोड़ा पुलिस ने ट्रक में भरकर अवैध रूप से बूचड़खाने ले जा रहे 15 मवेशियों को मुक्त कराकर आरोपियों के पास से कुल 6 लाख 50 हजार रु. का माल जब्त किया है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तिरोड़ा के थानेदार देवीदास कठाडे को गोपनीय जानकारी के आधार पर तिरोड़ा पुलिस पथक ने काचेवानी रेलवे फाटक पर नाकाबंदी की और एक ट्रक क्र. एमएच 49 – एटी 9354 को रोककर जांच की तो उसमें 15 मवेशियां मिली. पुलिस ने 15 मवेशियों को मुक्त कराकर 6 लाख 50 हजार रु. काम माल जब्त किया. आरोपी चंगेरा निवासी अहेबाज निसार खान (29), नागपुरे के मोमिनपुरा निवासी मोहम्मद शमीर कुरेशी (33), रजेगांव निवासी गुड्ड्या के खिलाफ तिरोड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया. उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर के आदेश पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनील ताजने के मार्गदर्शन में ठाणेदार देवीदास कठाडे, हवलदार टेंभरे, कुडमते, इलमे, सिपाही शैलेश दमाहे, चांदेकर, तेनसिंग चौधरी ने की.
15 मवेशियों सहित 6.50 लाख का माल जब्त
RELATED ARTICLES