प्रतिनिधि।
गोंदिया। 23 जनवरी की रात 9.30 बजे से 10.30 बजे के दौरान अवैध रूप से चार चाकी वाहन में ठूंसकर कतलखाने ले जाया जा रहा गौवंश पकड़ने में तिरोड़ा पुलिस को सफलता हाथ लगी।
ये कार्रवाई तिरोड़ा बस स्टॉप के समीप की गई। पुलिस ने एक आयसर चारचाकी वाहन क्र एमएच 37, टी-3015 को रोका। वाहन में छोटे बड़े कुल 17 गौवंश का समावेश था। सभी को बिना चारे पानी के निर्दयता से बिना अनुमति के अवैध रूप से कतलखाने ले जाया का रहा था।
वाहन की अंदाजीत किंमत 11 लाख रुपये एवं गौवंश की किंमत कुल 3 लाख 40 ऐसा कुल 14 लाख 40 हजार का माल जब्त किया है।
3 आरोपी को मौके से पकड़ा। उन्होंने बताया कि ये कार्य आरोपी क्र 4 कहने पर किया गया। पुलिस कर्मी रामटेके की शिकायत पर प्राणी निर्दयता प्रतिबंध अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(घ),(ड)(च) सह कलम 109 भादवि मामला दर्ज किया गया।
रवि ठकरानी ( प्रधान संपादक)
93593 28219
93593 28219