गोंदिया : सामूहिक विवाह समारोह आज की परिस्थितियों के तहत समाज का जरूरी हिस्सा बन गया है। समाज में हम लोग एकजुटता की मिसाल कायम कर समाज के हितार्थ कार्य कर रहे है जो वर्तमान की आवश्यकता है। ऐसे विवाहोत्सव समाज में उन लोगों का बड़ा सहारा बनकर एक आर्थिक विकल्प साबित हो रहा है। उक्त आशय पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने व्यक्त किये।
पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र जैन ने साखरीटोला (सातगाव), तहसील सालेकसा में आयोजित कुणबी समाज सेवा समिति के सामूहिक विवाह समारोह में उपस्थित होकर सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विवाहोत्सव में नवयुगलो को आशीर्वाद देकर उनके शुभ मंगल जीवन की कामना की। नवदाम्पतो को मनोहर भाई पटेल अकादमी की ओर से भेट वस्तू प्रदान की गई l श्री जैन ने कहा, कुणबी समाज का ये सामूहिक विवाह समारोह पिछले 17 वर्षों से निरंतर जारी है जो बड़ी उपलब्धि है। ऐसे आयोजन समाज को एकरूपता में जोड़े रखता है। इस सामूहिक विवाह समारोह में पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन सहित सांसद सुनील मेंढे, सांसद अशोक नेते, पूर्व विधायक परिणय फुके, विधायक सहसराम कोरोटे, पूर्व विधायक संजय पुराम, पूर्व विधायक भेरसिंगभाऊ नागपुरे, पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल, नरेशभाऊ माहेश्वरी, जिप सभापति सविताताई पुराम, सौ. शुभांगीताई मेंढे, प्रभाकर दोनोडे, काशीराम हुकरे, सौ.उषाताई मेंढे, लताताई दोनोडे, सौ. वंदनाताई काळे, गजेंद्र फुंडे, विजय बहेकार, शंकर मडावी, परसराम फुंडे, रमेश चुटे, सामुहिक विवाह समिति के अध्यक्ष देवराम चुटे, सचिव पृथ्वीराज शिवनकर, चंद्रकुमार चुटे, विजय बोहरे, संतोस बोहरे, पुलिस निरीक्षक बाबासाहब बोरसे आदि मान्यवरों की उपस्थिति रही।
17 सालों से सतत चलता आ रहा कुणबी समाज का सामुहिक विवाहोत्सव बड़ी उपलब्धि : पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन
RELATED ARTICLES