देवरी दलम कमांडर लच्छू के खिलाफ 6 अपराध
गोंदिया. नक्सली हिंसात्मक गतिविधियों में माहिर देवरी दलम के नक्सली कमांडर लच्छू उर्फलच्छन उर्फ सुकराम सोमारू कुमेटी (39) पर सरकार ने 19 लाख का इनाम रखा था. लेकिन नक्सली आंदोलन की गंभीर स्थिति को देखते हुए वरी दलम के नक्सली कमांडर लच्छू उर्फ लच्छन उर्फ सुकराम सोमारू कुमेटी (39) और उसकी पत्नी कमला उर्फगौरी उर्फ मेहत्री सामसाय हलामी (36) ने आत्मसमर्पण कर दिया.
गोंदिया पुलिस ने नक्सलियों से हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने की अपील करते हुए माओवादियों के बहकावे और प्रलोभन में न फंसने की अपील की है. इस अपील पर प्रतिसाद देते हुए माओवादी संगठन में सक्रिय देवरी दलम कमांडर लच्छू उर्फलच्छन उर्फ सुकराम सोमारू कुमेटी और देवरी दलम सदस्य कमला उर्फ गौरी उर्फ मेहत्री सामसाय हलामी ने जिलाधीश गोंदिया की अध्यक्षता वाली समिति के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. देवरी दलम कमांडर लच्छू उर्फ लच्छन उर्फ सुकराम सोमारू कुमेटी 1999 से माओवादी संगठन में भर्ती हुआ था. उसने अबुझमाड़ में प्रशिक्षण लिया और स्पेशल जोनल कमेटी के सदस्य शेखर उर्फ सयान्ना के अंगरक्षक के रूप में काम किया. गोंदिया में केशकाल दलम, कोंडगांव दलम (छत्तीसगढ़), कोरची, खोब्रामेंढा (गढ़चिरोली) और देवरी दलम (महाराष्ट्र) में डिप्टी कमांडर के रूप में काम किया. नक्सली दलम में उसके काम को देखते हुए उसे देवरी दलम के कमांडर का पद दिया गया. उसके खिलाफ गोंदिया जिले में मुठभेड़ और आगजनी के कुल 6 मामले दर्ज हैं. कमला उर्फ गौरी उर्फ मेहत्री सामसाय हलामी को वर्ष 2001 में खोब्रामेंढा दलम में भर्ती किया गया था. जिसके बाद उसे प्रशिक्षण के लिए उत्तरी बस्तर और बालाघाट (मध्य प्रदेश) के जंगलों में भेजा गया था. अपना प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उसने कोरची, खोब्रामेंढा, चारभट्टी दलम, प्लाटून-ए (गढ़चिरोली), गोंदिया में देवरी दलम में दलम सदस्य के रूप में काम किया है. उसके खिलाफ गोंदिया जिले में मारपीट, पुलिस पार्टी पर फायरिंग, आगजनी के कुल 8 मामले दर्ज हैं.
19 लाख के इनामी नक्सली दम्पति का आत्मसमर्पण
RELATED ARTICLES