5 मोटरसाइकिल जब्त : गोरेगांव पुलिस की कार्रवाई
गोंदिया. गोरेगांव पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 5 मोटरसाइकिल जब्त की गई है.
पुलिस निरीक्षक अजय भुसारी के मार्गदर्शन में गोरेगांव पुलिस भरतीय दंड संहिता की धारा 379 के तहत अपराध की जांच कर रही थी. इसी दौरान उन्हें गुप्त जानकारी मिली की सड़क अर्जुनी तहसील के बिरडीटोला निवासी आरोपी प्रशांत सैयाम (19) चोरी की मोटरसाइकिल चुलोद में बेचने जा रहा है. वहां जाकर उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल क्र.एमएच 35 – एक्स 5240 बरामद हुई. उससे गहनता से पूछताछ की गई तो और 2 मोटरसाइकिल पाई गई. इस अपराध में शामिल अन्य आरोपी गोरेगांव तहसील के बाम्हणी निवासी साहिल बिसेन (19) को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया. इसके पास से मोटरसाइकिल क्र. एमएच 35 – यु 2174 व एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल जब्त की गई. यह कार्रवाई वरिष्ठ के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक अजय भुसारी के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक गोसावी, सहायक फौजदार राजकुमार पवार, हवलदार रमेश पटले, सुनील वानखेडे, सिपाही सुरेश रहांगडाले, कमलेश गराट, शैलेंद्र बोंदरे, तीरंजीव कुमडे, चाचेरे, निकेश राठोड ने की.
2 मोटरसाइकिल चोर अरेस्ट
RELATED ARTICLES