Friday, October 11, 2024
Google search engine
HomeUncategorized20 दिन में डेंगू के 20 मरीज

20 दिन में डेंगू के 20 मरीज

गोंदिया. इस साल जिलेवासी मच्छर जनित बीमारियों से बीमार हो गए हैं और मलेरिया और डेंगू ने कहर बरपाया है. उल्लेखनीय यह है कि डेंगू तेजी से फैल रहा है और गोंदिया तहसील में इसकी घटनाएं अधिक हैं. सितंबर के 20 दिनों में 20 मरीज पाए गए हैं और आठ महीनों में 53 मरीजों पाए गए है. जिससे तहसील के निवासियों को थोड़ा अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है.
बरसात के मौसम में मच्छरों और पानी से होने वाली बीमारियां बहुत अधिक होती हैं और यही कारण है कि बरसात के मौसम को बीमारियों का मौसम कहा जाता है. इस साल तो आंखें की बिमारी फैल गई. उसके बाद अब बुखार और टाइफाइड की महामारी से जिले के लोग बीमार हैं. इससे ही जिलेवासियों का पिछ़ा नहीं छुटा, अब मलेरिया और डेंगू फैल गया है. जनवरी से अब तक जिले में मलेरिया के 213 और डेंगू के 140 मामले सामने आ चुके हैं. गौरतलब है कि जहां मलेरिया का प्रकोप ग्रामीण इलाकों में देखा जा रहा है, वहीं देखा जा रहा है कि डेंगू ने गोंदिया शहर और तहसील को काफी हद तक अपनी चपेट में ले लिया है. जनवरी से सितंबर तक की अवधि में गोंदिया तहसील में 33 मरीज पाए गए हैं और 20 सितंबर तक 20 मरीज पाए गए हैं. यानी गोंदिया तहसील में डेंगू के 53 मरीज पाए गए हैं. क्योंकि जिले के कुल 140 मरीजों में से गोंदिया तहसील में 53 मरीज हैं. इसलिए ऐसा लग रहा है कि डेंगू के मच्छरों ने तहसील पर ही हमला कर दिया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments