Thursday, September 19, 2024
Google search engine
HomeUncategorized24 घंटे के अंदर फतेहपुर-ओझाटोला सड़क की मरम्मत

24 घंटे के अंदर फतेहपुर-ओझाटोला सड़क की मरम्मत

गोंदिया. फतेहपुर-ओझाटोला सड़क की हालत खराब थी. फत्तेपुर गांव के पास नाले से उक्त सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. इससे यातायात प्रभावित हुआ और नागरिक प्रभावित हुए. साथ ही निकटवर्ती डोंगरगांव में शिक्षा के लिए जाने वाले विद्यार्थियों को शैक्षणिक नुकसान का सामना करना पड़ता था. इस संबंध में प्राचार्य व छात्रों ने सामाजिक कार्यकर्ता धनंजय रिनायत को इस प्रकार की जानकारी से अवगत कराया. रिनायत ने अपने स्तर पर इसका पालन किया. इसके चलते 24 घंटे के अंदर उक्त सड़क की मरम्मत कर दी गई.
फतेहपुर-ओझाटोला सड़क की हालत खराब है. इस मार्ग पर फतेहपुर गांव के पास नाली से सड़क बदहाल हो गई थी. जिससे यातायात प्रभावित हुआ और नागरिकों, किसानों तथा छात्रों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. फतेहपुर से लगभग 75 छात्राएं पास के डोंगरगांव स्थित राष्ट्रीय माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा के लिए जाती हैं. दुविधा के कारण इन छात्रों को शैक्षणिक नुकसान हो रहा था. छात्रों ने इसकी जानकारी प्राचार्य को दी. इस पर प्राचार्य ने सामाजिक कार्यकर्ता धनंजय रिनायत को इसकी जानकारी दी. रिनायत ने तुरंत इस संबंध में संज्ञान लिया और अपने स्तर पर कार्रवाई की और 24 घंटे में जर्जर सड़क की मरम्मत कर आवागमन के लिए खोल दिया गया. छात्रों ने 24 घंटे के अंदर सड़क की मरम्मत कराने के लिए धनंजय रिनायत को आभार माना.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments