गोंदिया. शहर में स्थित डब्लिंग कॉलोनी निवासी सविता विष्णू पटेल के घर से सोने-चांदी के आभूषण व नकद चुराने वाले आरोपी को स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने 24 घंटों के अंधर गिरफ्तार किया है. उसके पास से कुल 1 लाख 82 हजार 280 रु. का माल जब्त किया गया है. आरोपी का नाम गांधी वार्ड, गोंदिया निवासी गणेश राहुल नागदेवे (22) बताया गया है.
जानकारी के अनुसार, डब्लिंग कॉलोनी, गोंदिया निवासी फिर्यादी सविता विष्णू पटेल (43) के घर के सभी लोग बाहर गए थे. इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने सीमेंट सीट तोड़कर घर में प्रवेश किया व सोने-चांदी के आभूषण व नकद माल चुरा लिया. जिसकी शिकायत शहर थाने में की गई. इसी बीच स्थानीय अपराध शाखा को जानकारी मिली कि यह चोरी गांधी वार्ड, गोंदिया निवासी गणेश राहुल नागदेवे (22) ने की है. जानकारी के आधार पर उसे हिरासत में लिया गया. उसकी गहनता से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध कबुल किया. आरोपी के पास से कुल 1 लाख 82 हजार 280 रु. का माल जब्त किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे के निर्देश पर स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक धीरज राजूरकर, पुलिस उपनिरीक्षक शरद सैदाने, हवलदार राजेंद्र मिश्रा, महेश मेहर, सुबोध बिसेन, संजय चव्हाण, इंद्रजित बिसेन, दीक्षितकुमार दमाहे, राकेश इंदूरकर, छगन विठ्ठले ने की है.
24 घंटे के अंधर सेंधमारी के आरोपी को पकड़ा, 1.82 लाख रु. का माल जब्त
RELATED ARTICLES