गोंदिया. रावणवाड़ी थाने के तहत लंबाटोला जंगल परिसर में पुराने विवाद को लेकर मशीटोला घाटटेमनी निवासी विनोद देशमुख की दो आरोपियों ने तलवार से प्रहार कर हत्या कर दी. रावणवाड़ी पुलिस ने मामला दर्ज किया. इस दौरान स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने 24 घंटे के अंदर हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों का नाम आमगांव तहसील के गिरोला निवासी प्रशांत उर्फ लोकेश छनुलाल कावडे (25) व कामेश चुन्नीलाल कावडे (28) बताया गया है.
जानकारी के अनुसार, मशीटोला घाटटेमनी निवासी विनोद देशमुख 19 अगस्त अपने फार्म हाऊस पर गया था. लेकिन वह रात देर तक घर पर नहीं लौटा. 20 अगस्त को उसकी पत्नी व गांव के लोग उसकी तलाश करने गांव के जंगल परिसर में गए. जहां उसका शव दिखाई दिया. अज्ञात आरोपियों ने उसके सिर पर हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी थी. फिर्यादी हिरकणी विनोद देशमुख की शिकायत पर रावणवाड़ी पुलिस ने मामला दर्ज किया. हत्या के मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे के निर्देश पर स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर के नेतृत्व में जांच शुरू की. स्थानीय अपराध शाखा के अधिकारी व हवलदारों की तीन टीमों को नियुक्त किया गया. अपराध के बारे में विस्तृत जानकारी लेने के बाद, उन्होंने क्षेत्र के लोगों से घटनास्थल से भागे हुए आरोपियों के बारे में विस्तृत जानकारी एकत्र की और हत्या करने वाले आरोपियों की पहचान करने के लिए अथक प्रयास किया. इस दौरान गिरोला निवासी आरोपी प्रशांत उर्फ लोकेश छनुलाल कावड़े (25) व कामेश चुन्नीलाल कावड़े (28) को ग्राम कालीमाटी से हिरासत में लिया गया. उनकी गहनता से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना अपराध कबुल किया. दोनों आरोपियों को रावणवाड़ी पुलिस को सौंप दिया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे के निर्देश पर स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर, पुलिस उपनिरीक्षक शरद सैंदाने, सहायक फौजदार राजेंद्र मिश्रा, हवलदार सुजित हलमारे, संजय चव्हाण, महेश मेहर, सोमेंद्रसिंह तुरकर, दिक्षीतकुमार दमाहे, सुबोधकुमार बिसेन, प्रकाश गायधने, इंद्रजित बिसेन, भोजराज बहेकार, हंसराज भांडारकर, संतोष केदार, सिपाही राकेश इंदुरकर, दुर्गेश पाटिल, स्मिता तोंडरे, कुमुद येरणे, लक्ष्मण बंजार, राम खंदारे ने की.
विनोद देशमुख के हत्यारों को 24 घंटों में किया गिरफ्तार, तलवार से की गई निर्मम हत्या
RELATED ARTICLES