गोंदिया : जिले की 26 ग्राम पंचायतों की 29 सीटों पर मृत्यु, त्यागपत्र, अपात्रता या अन्य किन्हीं कारणों से उपचुनाव की घोषणा की गई है और मतदान 18 मई 2023 को होगा. जिन ग्राम पंचायतों में उपचुनाव हैं उनमें चुनाव परिणाम घोषित होने तक 6 अप्रैल 2023 से आचार संहिता लागू की गई है. राज्य निर्वाचन आयोग, महाराष्ट्र राज्य, मुंबई के आदेशानुसार ग्राम पंचायत सदस्यों की मृत्यु, त्यागपत्र, अयोग्यता या अन्य कारणों से रिक्त सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए पारंपरिक तरीके से चुनाव कार्यक्रम 6 अप्रैल 2023 को घोषित किया गया है. इसके अनुसार गोंदिया जिले की 26 ग्राम पंचायतों में 29 सदस्य रिक्त पदों पर होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम कराया जाएगा.
18 अप्रैल 2023 को तहसीलदार चुनाव अधिसूचना प्रकाशित करेंगे. नामांकन पत्र बुलाने व जमा करने की तिथि व समय 25 अप्रैल से 2 मई 2023 तक सुबह 11 बजे से दोप. 3 बजे तक होगा. (छुट्टियों को छोड़कर). 3 मई को नामांकन पत्रों की जांच की तिथि होगी. नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि 8 मई होगी. 8 मई को दोप. 3 बजे के बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन व प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा. मतदान का दिन 18 मई को होगा. मतदान का समय सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक रहेगा. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 7.30 से दोप. 3 बजे तक होगा. वोटों की गिनती और नतीजे 19 मई 2023 को घोषित किए जाएंगे. निवासी उप जिलाधीश (सामान्य) स्मिता बेलपत्रे ने चुनाव आचार संहिता को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं.
26 ग्रापं में 29 रिक्त पदों पर उपचुनाव की घोषणा
RELATED ARTICLES






