भंडारा : सुगंधित तंबाकू पर बंदी लगाने के बावजूद अंतर राज्य से चौपहिया वाहन से अवैध रूप से सुगंधित तंबाकू की तस्करी होने की गुप्त जानकारी पुलिस को मिली. इसके आधार पर 26 जून को सुबह 9.30 बजे के दौरान स्थानीय लाखांदूर-अर्जुनी मोरगांव के चिचगांव फाटा पर एलसीबी के पुलिस कर्मियों ने लाखांदूर निवासी आशीष माकडे (31), नामक वाहन चालक सहित शांतनु प्रधान (31) नामक क्लीनर व मोहनलाल नागवानी (62) नामम वाहन मालिके के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर कुल 31.65 लाख रु. का माल जब्त किया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी छत्तीसगढ़ राज्य से मिनीडोर वाहन क्र. एमएच 36 एए 0554 से सुगंधित तंबाकू की तस्करी करने की गुप्त जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस ने लाखांदूर-अर्जुनी मोरगांव राज्यमार्ग के चिचगांव फाटा क्षेत्र में गश्त लगाई. इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य से अवैध रूप से सुगंधित तंबाकू से भरा वाहन लाखांदूर के और आते नजर आया. इस दौरान गश्त पर उपस्थित पुलिस अधिकारी कर्मियों ने सुगंधित तंबाकू से भरा वाहन रोककर पूछताछ व जांच की गई. इस दौरान अंतर राज्य से अवैध रूप से सुगंधित तंबाकू के तस्करी की घटना सामने आते ही तुरंत वहां चालक, क्लीनर सहित सुगंधित तंबाकू से भरा मिनी डोर हिरासत में लेकर पुलिस थाने में जमा किया गया.
31.65 लाख के तंबाकू से भरा वाहन पकड़ा
RELATED ARTICLES