बेहतरीन सेवाभावी कार्य के लिए सामाजिक संगठन किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स की सराहना
गोंदिया : नागपुर ०३/१०२०२३ को महानगर पालिका टाऊन हॉल महल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पावन जयंती और स्वच्छता ही सेवा इस राष्ट्रीय अभियान के उपलक्ष्य में शासन प्रशासन की सहयोगी मददगार सामाजिक संस्था किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स और उसके संस्थापक अध्यक्ष तथा महानगर पालिका नागपुर महाराष्ट्र राज्य शासन के शिक्षा स्वास्थ्य और स्वच्छता अभियान मित्र श्री अरविंद कुमार रतूड़ी को नागपुर महानगर पालिका के आयुक्त और प्रशासक श्री डॉ अभिजीत चौधरी IAS महाराष्ट्र सरकार के हाथों स्मृति चिन्ह और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया इसके साथ ही संगठन के लगभग ४० लोगों को भी सम्मानित किया गया यह सम्मान शासन प्रशासन को संगठन और रतूड़ी द्वारा निशुल्क निस्वार्थ निर्भीक निष्पक्ष जनहितार्थ प्राणी हितार्थ कार्य तथा मदद करने के लिए दिया गया है जैसे कि महाराष्ट्र के अखंड धार्मिक पर्व गणपति विसर्जन में हजारों श्रद्धालुओं से मूर्तियां स्वीकार करते हुए कृत्रिम तालाबों कृत्रिम टैंको में विसर्जित करना निर्माल्य संग्रह प्रतिबंधित पीओपी मूर्तियों के खिलाफ जनजागृति करने जल थल वायु और ध्वनि प्रदूषण संबंधित विभिन्न सामाजिक ज्वलंत मुद्दों पर जनजागृति अभियान चलाने प्रकृति संरक्षण का संदेश देने के साथ साथ प्राकृतिक राष्ट्रीय आपदाओं में शासन प्रशासन की मदद करने करोना काल में अविस्मरणीय जनसेवा करने के लिए यह ऐतिहासिक शासकीय सम्मान दिया गया इस ऐतिहासिक मौके पर रतूड़ी जी ने अपने पदाधिकारियों संग सम्मान स्वीकारते हुए आयुक्त और उपस्थित लोगों से कहा कि स्वच्छ सुंदर सुरक्षित नागपुर हमारा नहीं आपका नहीं बल्कि हम सबका का सपना है और सभी नागपुर वासियों को मिलकर इस सपने को साकार करना है इस अवसर पर पूर्व महापौर श्री दया शंकर तिवारी उपायुक्त निर्भय जैन डॉ गजेन्द्र महल्ले और संगठन के राजेश वाघमारे संजय कोल्हे अतुल पिंपडकर समीर जाधव संजय पंचभाई श्रीमती कल्पना चावला वैशाली वाडीभस्मे आदि गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित थे.