Sunday, September 8, 2024
Google search engine
HomeUncategorized80.16 लाख महिलाओं ने की ST यात्रा

80.16 लाख महिलाओं ने की ST यात्रा

भंडारा मंडल को 17.91 करोड़ की आय : साकोली डिपो आगे
गोंदिया. राज्य सरकार ने महिलाओं को एसटी बस टिकट किराये में 50 प्रश. की छूट दी है. इससे एसटी पर महिला यात्रियों की यात्रा बढ़ गई है. इसके बाद एसटी महामंडल की आय में भी काफी वृद्धि हुई है. अकेले भंडारा विभाग पर गौर करें तो साढ़े चार माह में विभाग के अंतर्गत आने वाले 6 डिपो से 80.16 लाख महिलाएं यात्रा कर चुकी हैं. एसटी महामंडल के भंडारा विभाग को भी इससे 17.91 करोड़ रु. की आय प्राप्त हुई है. जिसमें साकोली डिपो ने बाजी मारी है और सबसे ज्यादा आय साकोली डिपो ने जुटाई है.
राज्य सरकार द्वारा 17 मार्च 2023 से महिलाओं को एसटी यात्रा टिकट पर 50 प्रश. की छूट दी जा रही है. इसलिए महिला वर्ग का रुझान एसटी बस की ओर बढ़ा है. उल्लेखनीय यह है कि यह छूट गर्मियों की छुट्टियों के मौसम में दी गई, इसलिए यह देखा गया कि महिलाएं गर्मी की छुट्टियों के दौरान अच्छी यात्रा करती थीं. महिलाओं के साथ-साथ छोटे बच्चे और पुरुष भी एसटी से यात्रा करते दिखे. इसका असर निजी यात्री वाहनों पर पड़ा. दूसरी ओर एसटी की आय में वृद्धि हुई. मार्च से जुलाई तक पिछले साढ़े चार महीनों में महिलाओं की यात्रा और आय के आंकड़ों पर नजर डालें तो भंडारा विभाग में भंडारा, गोंदिया, साकोली, तुमसर, तिरोड़ा और पवनी से रवाना होने वाली एसटी बसों में सभी छह एसटी डिपो में 80 लाख 16 हजार 771 महिलाओं ने यात्रा की है. इस यात्रा के टिकट किराये से विभाग को 17 करोड़ 91 लाख 24 हजार 496 रु. की आय हुई है.

साकोली डिपो की आय सबसे अधिक
साकोली डिपो की आय सबसे अधिक है और इस आगार से निकली बसों में 15 लाख 36 हजार 579 महिला यात्री सफर कर चुकी हैं. जिससे 3 करोड़ 97 लाख 97 हजार 703 रू. की आय प्राप्त हुई है. सबसे कम आय पवनी डिपो से 1 करोड़ 48 लाख 36 हजार 795 है.

सरकार के फैसले से आय में वृद्धि
एसटी बस का सफर ‘सुखद यात्रा’ की थीम पर चल रहा है. आज एसटी महामंडल द्वारा अनेक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. यात्रियों को ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा भी दी जा रही है. महिलाओं को यात्रा किराये में 50 प्रश. की छूट देने के सरकार के फैसले के बाद महिला यात्रियों की संख्या में निश्चित रूप से वृद्धि हुई है और एसटी की आय में भी वृद्धि हुई है.
प्रवीण गोल्हर, विभागीय परिवहन अधीक्षक, भंडारा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments