Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeUncategorized88 मोबाइल पुलिस अधीक्षक के हस्ते लौटाएं

88 मोबाइल पुलिस अधीक्षक के हस्ते लौटाएं

शहर पुलिस व सायबर सेल के सराहनीय प्रयास
गोंदिया. पिछले वर्ष 2021 से वर्ष 2023 के अंतर्गत शहर में दर्ज गुम हुए मोबाइल की शिकायतों पर संज्ञान लेकर तथा अथक प्रयास व तकनीकी प्रणाली का सहारा लेकर करीब 88 नागरिकों को पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगळे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनील ताजने के हस्ते सभी गुम हुए मोबाइल फोन के शिकायतकर्ताओं को उनके मोबाइल वापस लौटाए गए.
शहर थाने द्वारा इतनी बड़ी संख्या में नागरिकों को उनके मोबाइल फोन, तकनीकी पद्वति का सहारा लेकर व अपनी कार्यकुशलता से पता लगाकर लौटाने का पहला मामला है. नागरिकों को उनके मोबाइल फोन वापस मिलने पर उन्होंने पुलिस विभाग का आभार माना. गुम हुए मोबाइल फोन का पता लगाकर उसे हस्तगत करने की कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगळे, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनील ताजने के निर्देश पर शहर पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सूर्यवंशी, एपीआई सागर पाटिल, हवलदार कवलसिंग भाटिया, जागेश्वर उईके, सुदेश टेंभरे, सतीश शेंडे, दीपक रहांगडाले, प्रमोद चव्हाण, ओमेश्वर मेश्राम, रिना चव्हाण, सिपाही पुरुषोत्तम देशमुख, सुभाष सोनवाने, कुणाल बारेवार, मुकेश रावते, दिनेश बिसेन, सायबर सेल के एपीआई शिंदे, हवलदार दीक्षित दमाहे, प्रभाकर पालांदुरकर, मोहन शेंडे, संजय मारवाडे, बरैया व पुरुषोत्तम देशमुख ने अथक प्रयास किए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments