गोंदिया. गोरेगांव तहसील के कलपाथरी ग्राम के खेत परिसर में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया. इस घटना को लेकर चर्चा चल रही है कि, मृतक युवक ने आत्महत्या की है, या उसकी मृत्यु हादसे में हुई है. इसका खुलासा तब ही होगा जब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आएगी. मृतक का नाम कलपाथरी निवासी पंकज उदेश्वर पारधी (26) बताया गया है.
जानकारी के अनुसार, मृतक पंकज पारधी के भाई आकाश पारधी तथा उसके सहयोगी कबड्डी खेलने गोरेगांव तहसील के तुमखेडा ग्राम में गए थे. जब वे शुक्रवार रात 11 बजे के दौरान अपने गांव कलपाथरी की ओर लौट रहे थे तो इसी दौरान हेमंत कटरे नामक किसान के खेत के सामने एक मोटरसाइकिल वाहन दिखाई दी. जब सभी युवक मोटरसाइकिल परिसर की तलाशी ली तो खेत में पंकज पारधी मृत अवस्था में दिखाई दिया. प्राथमिक अनुमान लगाया जा रहा है कि पंकज पारधी ने आत्महत्या करने के उद्देश्य से विद्युत पोल पर चढ़कर स्वंय को करंट लगाया हो और इस घटना में उसकी मृत्यु हो गई हो, वहीं इस घटना को लेकर चर्चा यह भी चल रही है कि पंकज ने नि आत्महत्या की है, या हादसे में उसकी मृत्यु हो गई हो. घटना की जानकारी मिलते ही गोरेगांव पुलिस रात 11.30 बजे के दौरान घटना स्थल पर पहुंची. पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टमक करने के लिए गोरेगांव ग्रामीण अस्पताल में भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा.
कलपाथरी के खेत परिसर में मिला युवक का शव, दुर्घटना या हत्या?
RELATED ARTICLES






