Sunday, November 2, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedपूर्व विधायक राजेंद्र जैन के हस्ते गोरेगांव में विभिन्न विकास कार्यों का...

पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के हस्ते गोरेगांव में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन

गोंदिया. सांसद प्रफुल्ल पटेल जिले को विकास की धारा में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसी विकास श्रृंखला के तहत गोरेगांव शहर में विभिन्न विकास कार्यों को मंजूरी दी गई है. गोरेगांव निवासियों की मूलभूत समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नागरिक सेवाएं और सुविधाएं प्रदान करने की योजना के अंतर्गत स्वीकृत विकास कार्यों का भूमिपूजन पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के हस्ते किया गया. इस दौरान पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने आश्वासन दिया कि हम और राकांपा कार्यकर्ता गोरेगांव निवासियों की समस्याओं के समाधान व शहर को विकास में लाने के लिए सांसद प्रफुल्ल पटेल सदैव तत्पर रहेंगे.
गोरेगांव शहर के दुर्गा मंदिर क्षेत्र में सभागृह निर्माण, श्री राधाकृष्ण मंदिर क्षेत्र में सभागृह निर्माण, वार्ड 2 में पोवार समाज मंदिर की सुरक्षा दीवार का निर्माण, वार्ड 3 में छगन भंडारी से तेजराम अंबुले के घर तक सीमेंट सड़क का निर्माण, वार्ड 13 में मनोज चौधरी से बाजार पानी टंकी तक सड़क का निर्माण, वार्ड 16 में हिदायत शेख से उपरीकर गुरुजी के घर तक सीमेंट बंद नाली का निर्माण और हिदायत शेख से चुलपर मैडम के घर तक सीमेंट सड़क का निर्माण का भूमिपूजन किया गया. इस अवसर पर केवलभाऊ बघेले, कृष्णकुमार बिसेन, दि. दा. येळे, रामभाऊ हरिनखेडे, श्रीप्रकाश रहांगडाले, महेंद्र चौधरी, आर. डी. कटरे, रामभाऊ अगडे, श्रद्धाताई रहांगडाले, प्रमोद जैन, अनिताताई तुरकर, उषाताई रामटेके, राजुभाऊ पारधी, कल्पनाताई शेवटे, रंजूताई अगडे, सुषमाताई अगडे, जी. एस. शेवटे, मनीष धमगाये, नितेश येल्ले, अमन कटरे, बी. आर. गौतम, खुशाल वैद्य, घनेश्वर तिरले, प्रतीक पारधी, सुनील कापसे, अनिल मडावी, राजू अगडे, शिला पारधी, कैलास वाघाडे, भुनेश्वर किरसान, धनराज रामटेके, शाम भलावी, भुमेश गौतम, दिशाताई रहांगडाले, निशाताई बीजेवार, अर्चना चौधरी, मजुमदार मॅडम, रेखाताई ठाकूर, उषा रहांगडाले, प्रीती चौहान, रोशनी निनावे, विजयाताई मानकर, मायाताई पिपलेवार, सरिताताई चौहान, चूलपार मॅडम, शुभम रामटेके, हेतराम बोपचे, बी. बी. चौधरी, सतीश हुमने, महेंद्र चौधरी, राहुल रहांगडाले, राहुल कुरेशी, विनोद रहांगडाले, पंचकुला भंडारी, योगेश चौधरी, द्वारकाताई भोयर, सेवकराम डिब्बे सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments