गोंदिया. शहर के प्रगति कॉलोनी से चौपहिया वाहन मारुति इको चोरी करने वाले आरोपी को स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने ग्राम अंभोरा से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 3 लाख रु. कीमत की मारुति इको वाहन जब्त की गई. आरोपी का नाम गोविंदपुर निवासी रितीक रमेश गुप्ता (22) बताया गया है.
जानकारी के अनुसार, शहर के प्रगति कॉलोनी से अज्ञात व्यक्ति ने चौपहिया वाहन मारुति इको चोरी कर लिया. जिसकी शिकायत शहर थाने में की गई थी. पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे के निर्देश व स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर के आदेश पर स्थानीय अपराध शाखा की टीम को चौपहिया वाहन व आरोपी की तलाश के लिए गोंदिया, भंडारा, नागपुर, बेतुल भेजा गया. इसी बीच टीम को जानकारी मिली कि गोविंदपुर निवासी आरोपी रितीक रमेश गुप्ता व उसके साथियों ने चौपहिया वाहन की चोरी की है. जिसके आधार पर आरोपी को ग्राम अंभोरा से हिरासत में लिया गया. उसकी गहन पूछताछ करने पर उसने शास्त्री वार्ड गोंदिया निवासी गणेश नागदेवे, मरारटोली निवासी अमिन पठान, छोटा गोंदिया निवासी आशिक इंशमित व अन्य तीन साथियों के साथ चोरी करने का अपराध कबुल किया. पुलिस ने 3 लाख रु. कीमत की चौपहिया वाहन साईमंगलम् लॉन के पास से हिरासत में लिया. आरोपी को शहर पुलिस को सौंप दिया गया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, पुलिस निरीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर के मार्गदर्शन में हवलदार राजेंद्र मिश्रा, महेश मेहर, संजय चव्हाण, सोमेंद्रसिंह तुरकर, भोजराज बहेकार, सिपाही राकेश इंदुरकर, राहुल पिंगले, संतोष केदार, घनश्याम कुंभलवार ने की है.
शातिर अपराधि चौपहिया वाहन चोर को दबोचा, 3 लाख रु. की मारुति इको जब्त
RELATED ARTICLES






