गोंदिया. आमगांव तथा सालेकसा तहसील के 48 गांवों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने वाली बनगांव प्रादेशिक ग्रामीण जलापूर्ति योजना से जिन गांवों की जल कर की वसूली 80 प्रतिशत से कम है, ऐसे गांवों की जलापूर्ति बंद किए जाने के आदेश जिला परिषद जलापूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता ने दिए है. कार्यकारी अभियंता के आदेश के अनुसार 20 मई से दोनों तहसीलों के अंतर्गत आनेवाले 21 गांवों की जलापूर्ति बंद कर दी जाएगी. यह जानकारी जिप ग्रामीण जलापूर्ति उपविभाग देवरी के शाखा अभियंता संदीप पवार ने दी है. इनमें आमगांव तहसील के ग्राम ब्राह्मणी, शिवनी, चिरचाडबांध, खुर्शीपार, जवरी, बोथली, सुपलीवार, ननसरी, पानगांव, फुक्कीमेटा, धामनगांव, पाऊलदौना, नंगपुर्रा तथा सालेकसा तहसील के ग्राम साकरीटोला, कारूटोला व हेटी का समावेश है. जलापूर्ति बंद होने से भीषण गर्मी के इस मौसम में नागरिकों को जलापूर्ति से वंचित रहना पड़ सकता है. जिन गांवों की जलापूर्ति बंद किए जाने के आदेश दिए गए है.
बनगांव प्रादेशिक ग्रामीण जलापूर्ति योजना का संचालन जिला परिषद के ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा किया जाता है. योजना को चलाने के लिए जल कर की राशि समय पर भरना आवश्यक है. समय र ग्राम पंचायतों द्वारा जल कर नहीं भरे जाने के कारण योजना के सुचारू संचालन में भारी परेशानी होती हैं. इसीलिए यह निर्णय लिया गया हैं. टैक्स की राशि भरते ही जलापूर्ति नियमित शुरू कर दी जाएगी.
संदीप पवार, शाखा अभियंता, जिप ग्रामीण जलापूर्ति उपविभाग, देवरी






