गोंदिया. हनुमान मंदिर में घट होने से अपनी पत्नी के साथ मंदिर में पूजा करने गया तो वहां मौजूद महिला ने उसे जादूटोना करता है ऐसे कहते हुए जान से मारने की धमकी दी. यह घटना गोरेगांव तहसील के बोरीटोला (पालेवाड़ा) में घटीत हुई.
गोरेगांव तहसील के बोरीटोला निवासी सत्तू रामचंद कटरे (76) 20 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे अपनी पत्नी के साथ गांव के हनुमान मंदिर में पूजा करने गया था. इसी दौरान वहां मौजूद आरोपी महिला ने उसे कहा कि मेरे शरीर में देवी आती है. तु जादटोना करता हैं, तेरे पास अघोरी विद्या है. यह कहते हुए गालीगलौज की और जान से मारने की धमकी दी. सत्तू कटरे की शिकायत पर गोरेगांव पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ महाराष्ट्र मानव बलि और अन्य अमानवीय अघोरी प्रथा और जादूटोना रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. जांच हवलदार शेंडे कर रहे हैं.
जादूटोना का आरोप लगाकर दी धमकी
RELATED ARTICLES