15वें वित्त आयोग के काम में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप
गोंदिया. तिरोड़ा तहसील में एकोड़ी ग्राम पंचायत के अंतर्गत वर्ष 2020-21 और 2021-22 के दौरान 15वें वित्त आयोग, सार्वजनिक सुविधाएं, नागरिक सुविधाएं, मनरेगा के तहत किए गए कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है और इसकी जांच की जाए, ऐसी शिकायत पूर्व पंस सदस्य जे.पी. बिसेन ने अनेक बार की. लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया. आखिरकार पूर्व पंस सदस्य बिसेन ने 24 अप्रैल को एकोड़ी में पानी टंकी पर चढ़कर शोले स्टाइल में आंदोलन शुरू कर दिया है.
पूर्व पंचायत समिति सदस्य जे.पी. बिसेन ने ग्राम पंचायत के खिलाफ संबंधित विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम पंचायत एकोड़ी के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020 21 व 2021 22 में 15वें वित्त आयोग के तहत कई कार्य कराए गए थे, लेकिन वहां इन कार्यों में बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ. शिकायत के जरिए मांग की गई कि शिकायत की जांच की जाए और नियमानुसार कार्रवाई की जाए. लेकिन शिकायतकर्ता का कहना है कि संबंधित विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया और किसी तरह की जांच नहीं की. साथ ही शिकायतकर्ता ने चेतावनी दी थी कि अगर जांच नहीं हुई तो वह विरोध प्रदर्शन करेंगे. आखिरकार पूर्व पंचायत समिति सदस्य बिसेन यानी ने 24 अप्रैल को पानी की टंकी पर चढ़कर शोले स्टाइल में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. बिसेन ने जांच होने तक पानी टंकी से नहीं उतरने का निर्णय लिया. उनकी इस भूमिका से प्रशासन की नींद उड़ गई है. अब सबकी नजर इस बात पर है कि प्रशासन इस पर क्या समाधान निकालता है.
पूर्व पंस सदस्य का पानी टंकी पर चढ़कर शोले स्टाइल में आंदोलन
RELATED ARTICLES






