गोंदिया : गोंदिया कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सभापति व उपसभापति के चुनाव शनिवार 19 मई को बाजार समिति के सभागृह में संपन्न हुए जिसमें चाबी संघटना के भाऊराव ऊके सभापति व कांग्रेस से राजकुमार पप्पू पटले निर्विरोध निर्वाचित हुए ।
गौरतलब है कि गोदिया कृषि उत्पन्न बाजार समिति में विधायक विनोद अग्रवाल के चाबी संघटना व कांग्रेश के अशोक गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से परिवर्तन पैनल के रूप में 18 संचालकों में 16 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे।
जिसमें पैनल को पूर्ण बहुमत के साथ 14 उम्मीदवार निर्वाचित हुए। सभापति व उपसभापति चुनाव में सिर्फ एक-एक नामांकन भाऊराव ऊके व राजकुमार उर्फ पप्पू पटेल के आने पर उन्हें निर्विरोध निर्वाचित किया गया ।
दोनों के निर्वाचित होने पर विधायक विनोद अग्रवाल ,अशोक गप्पू गुप्ता, पंचायत समिति सभापति मुनेश राहंगडाले, धनंजय तुरकर, योगेश अग्रवाल, जितेश राने, विजय ऊके, कुशल अग्रवाल आदि ने उन्हें शुभकामनाएं दी।
APMC के सभापति भाऊराव ऊके व राजकुमार पटले उपसभापति निर्विरोध निर्वाचित
RELATED ARTICLES