गोंदिया।
महाराष्ट्र सरकार द्वारा निगर्मित शासन निर्णय अनुसार पुलिस विभाग में कार्यरत पुलिस नायक ये पद रद्द कर दिया गया है। इसके तहत जिले में पुलिस नायक के पद पर कार्यरत पुलिस अमलदार ये पुलिस हवलदार पद के प्रमोशन हेतु तथा पुलिस हवलदार सेवा जयेष्ठता नुसार पदोन्नति की प्रतीक्षा में थे।
इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर ने आस्थापना मंडल की बैठक लेकर सेवा ज्येष्ठता अनुसार सूची तैयार कर आस्थापना मंडल के सिफारिश के तहत पदोन्नति की प्रतीक्षा में रहे 19 पुलिस नायकों को पुलिस हवलदार के पद पर पदोन्नत किया वही 6 पुलिस हवलदारों को सहायक फौजदार हवलदार पद पर पदोन्नति देकर उनका मान बढ़ाया।
इनमें जिलेभर के विभिन्न थानों, नक्सलग्रस्त भागों के पुलिस नायक व हवलदारों का समावेश है। पदोन्नति प्राप्त पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर ने आगे के कार्यकाल हेतु बधाई देकर उनका अभिनंदन किया।