गोंदिया: नागरिको कि बेेहतर सुरक्षा हेतु 11जानेवारी से 17 जानेवारी 2023 तक रस्ता सुरक्षा अभियान की शुरुआत उप प्रादेशिक परिवहन कार्यालय एवं यातायात पुलिस के संयुक्त उपक्रम के तहत आज 11 जनवरी को आरटीओ कार्यालय के प्रमुख अधिकारी व उपजिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई।
इस दौरान सुबह 11 बजे आरटीओ कार्यालय से जनजागृती भव्य रैली निकाली गई. उपजिल्हाधिकारी स्मिता बेलपत्रे मैडम तथा उप प्रादेशिक परिवहन अधिकार हर्षवर्धन करपे तथा वाहतूक निरक्षक महेश बनसोडे इन्होने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। इस दौरान रैली गोंदिया के प्रमुख मार्ग से निकाली गई।
इस अवसर पर मोटर वाहन निरीक्षक अनिकेत टाकरकर, मिलिंद राजपूत, संजीवनी चोपडे, स्वप्निल खुरसंगे, अनुप नागदेवे, सोनाली डोंगरवार, तथा धनराज पुरी, प्रशांत मांडवेकर तथा सभी कर्मचारी प्रमुखता से उपस्थित थे.