गोंदिया। सोनी टीवी में मेगास्टार अमिताभ बच्चन द्वारा चर्चित शो, कौन बनेगा करोड़पति में साढ़े बारह लाख रुपये की राशि जीतने वाले गोंदिया जिले के अर्जुनी मोरगाँव तहसील निवासी द्वारकाजीत मंडले को गोंदिया शहर की नामी मोना सुजुकी द्वारा कल 8 जनवरी को न्यू सुजुकी ऐक्सेस बाइक गिफ्ट की जा रही है।
गौरतलब है कि द्वारकाजीत द्वारा केबीसी खेलने पर तथा एक बड़ी राशि जितने पर उन्होंने गोंदिया का गौरव बढ़ाया था। शो के दौरान द्वारकाजीत ने हॉट शीत पर बैठे अमिताभ बच्चन से पूछे प्रश्न पर इन पैसों से बच्चों की एव पत्नी की शिक्षा पूरी करने व एक बाइक खरीदने की इच्छा जाहिर की थी।
ये सवाल जब गोंदिया के सामाजिक दूर दृष्टि रखने वाले सोशल मीडिया के वाट्सएप ग्रुप में आया तो, गोंदिया शहर में नामी मोना सुजुकी के संचालक शंकरलाल अग्रवाल एवं पीयूष अग्रवाल ने आगे बढ़ते हुए द्वारकाजीत के बाइक खरीदने के सपने को पूरा बाइक गिफ्ट करने की सहमति दर्शायी थी।
इसी सहमति के तहत मोना सुजुकी ने वादा निभाते हुए द्वारकाजीत मंडले को सुजुकी कंपनी की न्यू सुजुकी ऐक्सेस बाइक उपहार स्वरूप देने कल 8 जनवरी को द्वारकाजीत को अपने फुलचुर पेठ स्थित शोरूम में आमंत्रित किया है।
ये उपहार मोना सुजुकी के संचालक शंकरलाल अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल एवं गोंदिया विधानसभा ग्रुप के सदस्यों की उपस्थिति में दोपहर 12 बजे दिया जाएगा।
मोना सुजुकी की इस पहल की पूरे जिले में सराहना की जा रही है। आखिर द्वारकाजीत हमारे जिले का गौरव है।