गोंदिया ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई
गोंदिया. ग्रामीण थाने के तहत अदासी के वार्ड क्र. 2 निवासी सुजीत डोंगरे (46) के घर पर 29 दिसंबर की शाम 7.45 बजे छापामार कार्रवाई कर 77 हजार 275 रु. की देशी-विदेशी शराब जब्त की गई.
29 दिसंबर को जब गोंदिया ग्रामीण पुलिस गश्त कर रही थी, तब सहायक पुलिस निरीक्षक वर्मा को गुप्त सूचना मिली कि सुजीत डोंगरे ने अवैध शराब बेचने के लिए देशी और विदेशी शराब का स्टॉक जमा किया है. सूचना के आधार पर पुलिस ने पंचनामे के साथ छापेमारी की. इस कार्रवाई में 239 नग सेवन स्टार पंच देशी शराब की कीमत 8 हजार 365 रु., चीता ब्रांड फिरकी संतरा देशी शराब की 800 नग कीमत 28 हजार रु., चीता ब्रांड फिरकी संतरा देशी शराब की 21 नग कीमत 1470 रु., 72 नग ओल्ड मंक रम अंग्रेजी शराब कीमत 5 हजार 400 रु., 45 नग रॉयल स्टंग अंग्रेजी शराब कीमत 8 हजार 100 रु., 40 नग रॉयल स्टंग अंग्रेजी शराब कीमत 3 हजार 800 रु., 10 नग ऑफिसर चॉइस ब्लू इंग्लिश शराब कीमत 1 हजार 500 रु., 54 नग ऑफिसर चॉइस ब्लू अंग्रेजी शराब कीमत 4 हजार 320 रु., 13 नग मैकडाल रम अंग्रेजी शराब कीमत 1 हजार 820 रु., 60 नग मैकडाल रम अंग्रेजी शराब कीमत 4 हजार 500 रु., 100 लीटर मोहफुल शराब कीमत 10 हजार रु. ऐसा माल जब्त किया गया. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई सहायक पुलिस निरीक्षक वर्मा, पुलिस उपनिरीक्षक मेश्राम, हवलदार शीतल भांडारकर ने की है.
अदासी से 77 हजार की देशी-विदेशी शराब जब्त
RELATED ARTICLES