गोंदिया. सालेकसा तहसील के पिपरिया निवासी दादु मडावी (51) के घर पर शुरू अवैध शराब अड्डे पर सालेकसा पुलिस ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान 200 किलो सड़वा मोहफुल, 30 किलो जलाऊ लकड़ी, एक जरमन गमला, 70 लिटर मोहफुल की शराब ऐसे कुल 21 हजार 810 रु. का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, प्रभारी उपविभागीय पुलिस अधिकारी किशोर पर्वते के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक बाबासाहेब बोरसे, पुलिस उपनिरीक्षक अमोल मुडे, पुलिस सिपाही इंगले, वेदक, आंबाडारे ने की है.